20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने भेजा नोटिस, कहा- डिग्री चाहिए तो आना ही पड़ेगा

Jagdalpur News: पिछले साल यूक्रेन में जिन छात्रों ने अपना मेडिकल का कोर्स पूरा कर लिया है, उन छात्रों को दिल्ली बुलाकर डिग्रियां प्रदान की जा रही हैं। वहीं, अन्य सेमेस्टर के छात्रों के लिए यूक्रेन के कीव के नेशनल मेडिकल कॉलेज ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि, यदि उन्हें डिग्री चाहिए तो उन्हें यूक्रेन जाकर परीक्षा देनी होगी।

2 min read
Google source verification
यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने भेजा नोटिस

यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने भेजा नोटिस फ़ाइल फोटो

Jagdalpur News: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध(Russia-Ukraine War) अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ कि इधर यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को वापसी का फरमान जारी कर दिया गया है। ये छात्र अब इसी ऊहापोह में हैं कि क्या करें। इनके सामने जान का खतरा और दूसरी तरह पढ़ाई दोनों आमने सामने आ कड़ी है। दरअसल, कीव के नेशनल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने यह नोटिफिकेशन भेजा है कि अगर मेडिकल की डिग्री चाहिए तो इन छात्रों को यूक्रेन आना पड़ेगा। अब इस नोटिस से सभी छात्र बुरी तरह घबरा गए हैं।

आंखों के सामने दिखाई देता है तबाही का मंजर
पिछले साल यानि यूक्रेन हुए रूस के बीच हुए युद्ध(Russia-Ukraine War) के कारण छत्तीसगढ़ लौटे छात्र मुश्किल में हैं। उनका कहना है कि, हालात अब भी काबू में नहीं हैं। आज भी रूस यूक्रेन के बीच जांग के दौरान हुए तबाही का मंजर आंखों के सामने नजर आता है। अगर अब यूक्रेन गए तो मारे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Road Accident: टैंकर ने बैलगाड़ी को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे, बुजुर्ग समेत दो बैलों की मौके पर ही मौत

बस्तर के चालीस छात्र कर रहे पढाई
जानकारी के लिए आपको बता दें कि छतिग्रह के बस्तर जिले के 40 छात्र यूक्रेन के कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। इन छात्रों ने बताया कि, युद्ध की वजह से उनकी पढ़ाई पूरी तरह से छूट गई है। वैसे कुछ ऐसे छात्र भी हैं जिनको ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है।

कहा-युद्ध के बीच अपने रिस्क में जाना होगा
पिछले साल यूक्रेन में जिन छात्रों ने अपना मेडिकल का कोर्स पूरा कर लिया है, उन छात्रों को दिल्ली बुलाकर डिग्रियां प्रदान की जा रही हैं। वहीं, अन्य सेमेस्टर के छात्रों के लिए यूक्रेन के कीव के नेशनल मेडिकल कॉलेज ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि, यदि उन्हें डिग्री चाहिए तो उन्हें यूक्रेन जाकर परीक्षा देनी होगी। उन्होंने यह भी कहा है कि युद्ध के बीच उन्हें अपने रिस्क में यहां आना पड़ेगा। यदि कोई छात्र एग्जाम देने नहीं आ पाए तो उन्हें डिग्री प्रदान नहीं की जाएगी।