21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO STORY: जगदलपुर में बिना विपक्ष के पास हो गया निगम का बजट

सत्ता पक्ष पर बहुमत की दादागिरी का आरोप लगात हुए बजट सत्र का विपक्ष ने किया बहिष्कार

2 min read
Google source verification
VIDEO STORY: जगदलपुर में बिना विपक्ष के पास हो गया निगम का बजट

VIDEO STORY: जगदलपुर में बिना विपक्ष के पास हो गया निगम का बजट

जगदलपुर। नगर निगम जगदलपुर का चौथा बजट शुक्रवार को महापौर सफिरा साहू ने पेश किया। बजट सत्र बेहद हंगामेदार रहा। सुबह 11 बजे शुरू हुआ सत्र दोपहर 12.30 बजे खत्म हो गया। दरअसल सत्र के दौरान महापौर ने जब बजट भाषण पढऩा शुरू किया तो इससे पहले विपक्ष ने इस बात को लेकर आपत्ति की कि सामान्य सभा नियमित रूप से नहीं बुलाई जा रही है। सिर्फ बजट पेश करना था इसलिए यह सत्र बुलाया गया है। इस बीच विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान महापौर ने बजट प्रस्तुत करना शुरू कर दिया और विपक्ष ने बजट भाषण के बीच ही सदन से वॉकओवर कर दिया। महापौर सदन में बजट पेश कर रहीं थीं और विपक्ष सदन के बाहर महापौर और सत्ता पक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था। महापौर ने जैसे ही बजट पेश किया उसके बाद भाजपाई पार्षद सदन में दाखिल हुए लेकिन इसके बाद हंगामा और बढ़ गया दरअसल नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय ने बजट में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बैज को धन्यवाद देने पर आपत्ति जताई। पांडेय का कहना था कि लखमा ने शराब दुकान खोलन के अलावा किया ही क्या है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सांसद दीपक बैज ने निगम के लिए कुछ किया नहीं तो उनका नाम इसमें क्यों शामिल किया गया है। इसी बात से सत्ता पक्ष नाराज हो गया और उसने भी नारेबाजी शुरू कर दी। सत्ता पक्ष से एमआईसी सदस्य विक्रम सिंह डांगी और नेता प्रतिपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हो गई। इसके बाद विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया और बाहर आकर मीडिया के सामने सत्ता पक्ष की दादागिरी का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय का कहना था कि वे बजट पर चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन महापौर और सभापति हर बार की तरह बहुमत के आधार पर बजट पारित करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इसका विरोध किया और वे सदन से बाहर आ गए। इसके बाद विपक्षी पार्षद कलेक्टर के पास भी पहुंचे और सत्ता पक्ष पर बहुमत की दादागिरी का आरोप लगाते हुए बहुमत के आधार असंवैधानिक आधार पर सदन चलाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। महापौर ने अनुमानित आय 2 अरब 24 करोड़ 31 लाख 14 हजार के बदले 2 अरब 25 करोड़ 26 लाख 49 हजार रुपए का बजट पेश किया। इस तरह यह बजट 95 लाख 35 हजार के घाटे का रहा।