3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: रिटायर्ड फौजी के घर लाखों की चोरी, 25 तोला सोना ले उड़े चोर, फिर भी दर्ज नहीं हुई FIR!

Crime News: इतनी बड़ी चोरी के मामले में पुलिस की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने घटना के पूरे 24 घंटे बाद मामले में एफआईआर दर्ज की।

2 min read
Google source verification
Crime News: रिटायर्ड फौजी के घर लाखों की चोरी, 25 तोला सोना ले उड़े चोर, फिर भी दर्ज नहीं हुई FIR!

Crime News: पल्ली नाका के करीब एक सूने मकान में लाखों की चोरी हो गई। 3 और 4 मई की दरमियानी रात चोरों ने घर को सूना पाकर धावा बोला और घर की अलमारी में रखे 25 तोला सोना और 20 हजार रुपए नगदी ले उड़े। यह घटना रिटायर्ड फौजी और वर्तमान में एसबीआई के कलेक्ट्रेट शाखा में तैनात सुरक्षा गार्ड सोनू सिंह के मकान पर हुई है।

Crime News: घर के अंदर का दरवाजा टूटा

इतनी बड़ी चोरी के मामले में पुलिस की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने घटना के पूरे 24 घंटे बाद मामले में एफआईआर दर्ज की। थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार भारतीय सेना से 2019 में रिटायर्ड होने वाले सोनू सिंह एसबीआई कलेक्ट्रेट शाखा में नाइट ड्यूटी करने गए हुए थे। वे 3 तारीख को रात 10 बजे घर में ताला लगाकर निकले थे।

घर में कोई नहीं था क्योंकि उनकी पत्नी और बच्चे 10 दिन पूर्व ही मायके गए हुए हैं। 4 तारीख को सुबह 10 बजे जब वे वापस घर लौटे तो पाया कि घर के अंदर का दरवाजा टूटा हुआ है। शंका हुई तो पड़ोसियों से पूछा कि रात में कोई आवाज आई क्या। पड़ोसियों ने कहा ऐसी कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उन्होंने तत्काल डायल 112 को कॉल किया।

यह भी पढ़ें: CG Theft News: सूने मकान में हुई 65 हजार रुपए की चोरी, सोने-चांदी के जेवर भी गायब

वर्तमान में सोने का भाव 1 लाख रुपए के करीब

पुलिस की टीम के साथ जब घर में पहुंचे तो पाया कि अलमारी टूटी हुई है और उससे 25 तोला सोने के आभूषण गायब हैं। पीड़ित ने बताया कि उनके घर से करीब 25 तोला सोने के आभूषण गायब हुए हैं लेकिन परपा पुलिस ने एफआईआर में सिर्फ उतने ही आभूषण की एंट्री की जितने की रसीद वे दे पाए। जिन जेवरातों के रसीद नहीं थे उन्हें रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया। रसीद के आधार पर भी पुराने दर से सोने का रेट लिखा गया है। जबकि वर्तमान में सोने का भाव 1 लाख रुपए के करीब है।

चोर यह जेवरात घर से ले गए

Crime News: सोने का कंगन 1 जोड़ा, अंगुठी 4 नग, सोने का हार 2 नग, कान की बाली 3 जोड़ी, नथिया विथ चैन 1 नग, नाक का फूल्ली 3 नग, मांग टिका 1 नग, मंगलसुत्र 2 नग, चैनअ 2 नग, हाथ छल्ला 1 जोड़ी, अंगुठी जेन्स 1 नग, अंगुठी लेडिस स्टोन 2 नग, झुमका 2 जोड़ी, कान टॉप 5 जोड़ी, लाकेट 2 नग।