
Cyber Crime : अगर आपको भी आ रहे ऐसे कॉल तो हो जाए सावधान, 1 ओटीपी से सेकंड भर में अकाउंट हो रहा खाली
CG Jagdalpur Cyber Crime News : साइबर ठगी का मामला दिनों दिन तेजी से फल फूल रहा है। हर रोज सैंकड़ों लोगों के पास अनजान नम्बरों से अनगिनत कॉल आते हैं और लोगों को यह अपने शब्दों के जाल पर फंसा कर ठग लेते हैं। ऐसा हीे मामला बीते दिनों शहर के परपा और बोधघाट पुलिस थाना क्षेत्र में घटित हुआ, (cg cyber crime ) जिसमें आरोपीे द्वारा पति का दोस्त बनकर 60 हजार रूपये और एक महिला से लड्डू का आर्डर देने के बहाने 34,988 रूपए की ठगी कर ली गई। (cg cyber alert) पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को क्रमश: हरियाणा और उप्र से गिरफ्तार किया है।
CG Jagdalpur Cyber Crime News : पहले मामले में परपा थानांतर्गत पुलिस ने बताया कि परपा स्थित पुलिस कॉलोनी में गायत्री साहू के पास 25 जनवरी को अंजान नम्बर से आए फोन में बताया गया कि वह उसके पति का दोस्त है, उनका फोन नहीं लग रहा है और उन्हें अर्जेन्ट 60,000 रूपये देना है। उसने महिला को बातों में उलझाकर फोन पे पर आए ओटीपी नंबर को महिला से ले लिया। (cyber crime news) ओटीपी पहुंचते ही उसने महिला के खाते से 60,000 रू. उड़ा लिए। (cg cyber crime news) ठगी होने के बाद पीड़िता ने थाना परपा में शिकायत की। (cyber alert) पुलिस आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मोबाइल नं पर आए कॉल की तकनीकी रूप से जांच की।
CG Jagdalpur Cyber Crime News : पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर साइबर सेल की मदद से मुफीद पिता स्व. इस्लामुदिन उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 06 मस्जिद के पास, ग्राम सतवाड़ी थाना पहाड़ी, जिला भरतपुर (राजस्थान) को फिरोजपुर चौंकी झिरका जिला नूह (हरियाणा) में पकड़ा गया। (cg crime news) पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उनके पति का दोस्त बताकर फोन पे के माध्यम से 60,000 रू. का ठगी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन, एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड एवं एटीएम कार्ड एवं आरोपी का आधार तथा ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया। (crime news today) आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड लेकर बस्तर लाया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
CG Jagdalpur Cyber Crime News : वहीं दूसरे मामले में बोधघाट पुलिस ने बताया कि 19 सितम्बर 2020 को रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड नयामुण्डा निवासी रजिया शेख को आरोपी द्वारा मोबाइल के माध्यम से 10 किलोग्राम महुए के लड्डू का आर्डर किया जिस पर प्रार्थिया द्वारा 7000 रू. एडवांस के लिए कहने पर क्यूआर के माध्यम से देना बताकर क्यूआर कोड स्कैन कराकर 34,988 रू. की ठगी किया गया। (cg cyber crime news) मामले की जांच के दौरान उपलब्ध मोबाईल नं तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गोविन्द पिता सुरेन्द्र निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। (crime news) जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
Published on:
19 Jul 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
