30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर ठगों का अड्डा बना बस्तर ! राजस्थान, नई दिल्ली और झारखंड के अपराधी गिरफ्तार, रहें सतर्क…

Cyber Crime : राजस्थान, नई दिल्ली, झारखंड और बंगाल के अपराधियों नले सेंध लगाते हुए घटनाओं को अंजाम दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
 lost mobile

lost mobile

Cyber Fraud : बस्तर जिले में वर्ष 2023 में साइबर ठगी के मामलों में पिछले साल की तुलना में कमी अवश्य आई है, लेकिन पुलिस की सक्रियता के बाद भी राजस्थान, नई दिल्ली, झारखंड और बंगाल के अपराधियों नले सेंध लगाते हुए घटनाओं को अंजाम दिया।

लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध से जुड़े मामलों के चलते जिला मुख्यालय में स्थापित साइबर सेल ने ठगी के कुल 14,27,215 रुपये में 11 लाख 40 हजार रुपये बरामद कर वापस कराए। साइबर सेल ने इस वर्ष दर्ज 16 प्रकरणों में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इसके अलावा साइबर सेल ने 488 मोबाइल वापस कराने के सफल रही है।

यह भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लड़की ने नानी के घर से की 1 लाख से ज्यादा की चोरी, घर से भागकर करनी थी शादी

13 ठगों की संबंधित स्थान से किया गिरफ्तारबस्तर साइबर सेल प्रभारी गीतिका साहू की माने तो वर्ष 2023 में दर्ज कुल 16 प्रकरण में पुलिस की टीम ऑनलाइन ठगी से सम्बंधित फ्राड पर कार्रवाई करते हुए 13 ठगों को पकड़ने में सफल हुई है। यह सभी आरोपी छत्तीसगढ़ से बाहर राजस्थान, झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, गुजरात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए हैं।


सरकारी आंकड़ों में साइबर अपराध वर्ष

2021 2022 2023

कुल शिकायत 307 385 246

दर्ज मामले 50 22 16

गिरफ्तार आरोपी 43 35 13

कुल रकम वापसी 23.35 लाख 52.20 लाख 11.40 लाख

बस्तर जिले में ऑनलाइन अथवा टेलीफोनिक फ्राड के मामले में वर्ष 2022 में 385 के मुकाबले इस वर्ष शिकायतों पर 246 कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को राहत दिलाया है। कुछ मामलों में अपराधियों द्वारा लोगों से लक्की ड्रा निकलने, गिफ्ट वाउचर और लोन दिलाने के नाम पर रकम ठगी किये थे।

Story Loader