30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक: एक एक कर तीन युवकों को लिया चपेट में, फिर भागने के चक्कर में टिप्पर चालक ने मवेशियों को भी रौंद डाला

नगरनार थाना क्षेत्र के चोकावाड़ा में देर रात एक दर्दनाक सडक़ हादसा (Road Accident) हुआ, जिसमें एक युवक की मौत (young man Died) हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
दर्दनाक: एक एक कर तीन युवकों को लिया चपेट में, फिर भागने के चक्कर में टिप्पर चालक ने मवेशियों को भी रौंद डाला

दर्दनाक: एक एक कर तीन युवकों को लिया चपेट में, फिर भागने के चक्कर में टिप्पर चालक ने मवेशियों को भी रौंद डाला

जगदलपुर. नगरनार थाना क्षेत्र के चोकावाडा में बीती रात एक तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने सडक़ में खड़े 3 युवको को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमे 1 की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए, वही टिप्पर चालक ने सडक़ में बैठे कुछ मवेशियों को भी ठोकर मारते हुए फरार हो गया, घटना के बाद से टिप्पर चालक की तलाशी की जा रही है।

पहले युवकों को लिया चपेट में फिर मवेशियों को
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगरनार पुलिस ने बताया कि धनपुंजी की ओर से एक तेज रफ्तार टिप्पर जो अपनी साइड को छोड़ते हुए विपरित दिशा में खड़े रामकुमार चौबे पिता सुरेश चौबे 49 वर्ष के साथ ही भागीरथी सिन्हा को ठोकर मारते हुए कुछ दूरी में खड़े एक अन्य युवक को भी ठोकर मार दिया, जिसके बाद अस्पताल में जहां रामकुमार की मौत हो गई। वही भागीरथी व अन्य युवक घायल हो गए।

डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया
आसपास के लोगो ने जब टिप्पर चालक को पकडऩे की कोशिश की तो उसने वाहन रोकने के बजाय भागा, जिसके बाद सडक़ में बैठे मवेशियों को भी कुचल दियाए जिससे कुछ मवेशी की भी मौत हो गईए घटना के बाद से टिप्पर चालक तो फरार हो गयाए वही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैए वही कुछ घायलों को 112 डॉयल की मदद से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Story Loader