CG Election 2023 : कांग्रेस से दीपक और भाजपा से किरण सहित 16 प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा
जगदलपुरPublished: Oct 17, 2023 02:03:00 pm
CG Assembly Election 2023 : विधान सभा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन सोमवार को भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आप, माकपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदा।


कांग्रेस से दीपक और भाजपा से किरण सहित 16 प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा
जगदलपुर। CG Assembly Election 2023 : विधान सभा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन सोमवार को भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आप, माकपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदा। कुछ पार्टी के प्रत्याशी खुद नाम निर्देशन पत्र लेने पहुंचे, तो कुछ प्रत्याशियों ने अपने प्रतिनिधि को भेजा। बता दें कि पहले दिन 6 नाम निर्देशन पत्र खरीदा गया था। वहीं चौथे दिन 16 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए। अब तक कुल 22 निर्देशन पत्र लिया जा चुका है। सुबह 10.30 बजे से 3 बजे तक समय नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए रखा गया था, इस दौरान समर्थकों के साथ प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए पहुंचते रहे।