
महारानी अस्पताल नए सब स्टेशन के निर्माण में देरी, त्योहारी सीजन में आपूर्ति का बढ़ेगा दबाव
जगदलपुर।CG News : जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था का बुरा हाल है। नए सब स्टेशन के निर्माण को स्वीकृति तो मिल गई है, लेकिन निर्माण कार्य में देरी की वजह से शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति चरमराई हुई है। इसे लेकर आम उपभोक्ताओं तक कारोबारियाें में भी नाराजगी है। त्योहारी सीजन में आपूर्ति का दबाव हैं, तो वहीं महारानी अस्पताल में नए सब स्टेशन का निर्माण में देरी है।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अरुण साव ने दिया बड़ा बयान, बोले - जनता BJP को वोट देने किए लिए तैयार है...
शहर में समय के साथ उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सुविधा, उपकरण और व्यवस्था में इजाफा नहीं हो सका। इस कारण उपभोक्ता विभाग की बिजली आपूर्ति की चरमराई बिजली व्यवस्था से नाराजगी है। सब स्टेशन पर लोड और कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ गया है, लेकिन सब स्टेशन नहीं बढ़ने से समस्या का समय पर निदान नहीं हो रहा है। बिजली की आंखमिचौली जारी है। महारानी अस्पताल बनने वाला 33/11 केव्ही सब स्टेशन को स्वीकृति मिली है। इसके लिए निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, लेकिन प्रक्रिया पहले से विलंब से चल रही है। इस कारण इस त्योहारी सीजन में नए सब स्टेशन का निर्माण के साथ बिजली आपूर्ति करना मुश्किल होगा।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh समेत 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बोले- 40 दिनों में.. देखें video
- दशहरा और दीपावली में बढ़ेगी बिजली की खपत
इससे इस त्योहारी सीजन में भी उपभोक्ताओं को चरमराई व्यवस्था के बीच रहना होगा। वर्तमान में ही जब बिजली की मांग कम है। इस स्थिति में भी बिजली की कटौती जारी है। दिन में कई बार बिजली बंद हो रही है। नवरात्रि और दशहरा उत्सव में सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठान व दुकानाें की जगमगाती झालर लाइटों से साज-सज्जा की तैयारी जारी है। बिजली की मांग बढ़ने की संभावना है। सब स्टेशन व ट्रांसफार्मर पर लोड का दबाव होगा।
- नए सब स्टेशन से मिलेगी राहत
पावर हाऊस, अवंतिका कालोनी और सनसिटी सब स्टेशन बिजली गोल होने पर महारानी अस्पताल में बन रहे नए सब स्टेशन से बिजली की सप्लाई जारी रहेगी। जिससे शहरवासियों को पर्याप्त बिजली मिलेगी, साथ ही जिला महारानी अस्पताल, संजय बाजार और मेन रोड व्यवसायिक परिसर में लंब अवधि तक पावर कट की समस्या से निजात मिलेगी।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कांग्रेस-भाजपा में मंथन... दिल्ली में आज बैठक जारी, जल्द जारी होगी चुनावी प्रत्याशियों की सूची
- अब तक 6 सब स्टेशनों से होती है आपूर्ति
अब तक शहर भर में बिजली की आपूर्ति 6 सब स्टेशनों से की जाती है। जिसमें पावर हाऊस चौक, धरमपुरा, सनसिटी, अवंतिका, अघनपुर और हाटकचोरा सब स्टेशन शामिल हैं। महारानी अस्पताल में नए सब स्टेशन की स्थापना के बाद इसकी संख्या बढ़कर 7 हो जाएंगी। यह सभी सब स्टेशन गीदम मार्ग स्थित 132 केवी मेन सब स्टेशन ने कनेक्ट रहेंगे।
- टेण्डर प्रक्रिया हुई पूरी
सब स्टेशन स्थापना का कार्य एजेंसी के द्वारा जल्द पूरा करवाया जाएगा। नए सब स्टेशन से अन्य सब स्टेशनों पर लोड कम पड़ेगा, साथ ही शहर के मध्य पावर कट की समस्या कम होगी।
- प्रदीप अगरवानी, एई, सीएसपीडीसीएल
Published on:
09 Oct 2023 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
