
Durga Puja 2023 : 6380 ज्योति कलश से जगमगाया मांई का दरबार
जगदलपुर। Durga Puja 2023 : नवरात्रि के पहले दिन रविवार को मां दंतेश्वरी मंदिर में भक्तों द्वारा 6,380 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए। जिसमें 5,655 तेल और 725 घी के ज्योति कलश शामिल हैं। दंतेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी कृष्ण कुमार पाढ़ी के सानिध्य में सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर मनोकामना ज्योति कलश दीप प्रज्वलित किया गया।
बताया गया कि ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने के लिए आनलाइन व्यवस्था के तहत 403 भक्तों ने मनोकामना ज्योति कलश स्थापित करने की बुकिंग कराई थी। वहीं 5977 भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर ज्योति कलश के लिए रसीद कटाई। शाम को भी मनोकमना ज्योति कलश की रसीद कटावाने के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे।
Published on:
16 Oct 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
