19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपके पैरों में भी पड़ गयी गाठें तो काम आसके हैं ये टिप्स

पैरों में गांठ के अन्य कारण भी हैं जैसे यदि आपके पैरों में अधिक पसीना होता है तो इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है जिसके कारण पैरों में बदबू आने की समस्या तो होती ही है साथ ही गांठ भी पड़ जाते हैं।

2 min read
Google source verification
happy feet

मैंगो लवर्स के लिए बुरी खबर, इस सीजन डालियों से नहीं गिरेंगे आम

जगदलपुर. पैरों में गांठ कई कारणों से हो सकते हैं जैसे अधिक चलने से, लंबे समय तक खड़ें रहने से या फिर दौड़ने के कारण। पैरों में गांठ के अन्य कारण भी हैं जैसे- यदि आपके पैरों में अधिक पसीना होता है तो इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है जिसके कारण पैरों में बदबू आने की समस्या तो होती ही है साथ ही गांठ भी पड़ जाते हैं।

गांठ पड़ जानें के कारण सूजन और दर्द महसूस होने लगता है और लोगों को चलने में भी परेशानी होने लगती है। इस दर्द से निजात पाने के लिए लोग घरेलू उपचारों की मदद लेते हैं। लेकिन इन उपचारों का पालन करने के अलावा आप कुछ आसान टिप्स का पालन भी कर सकते हैं। इन टिप्स की मदद से आपके पैरों में गांठ होने की संभावना कम हो जाती है।

पैरों की एक्सरसाइज करें

पैरों में गांठ पड़ने की समस्या को कम करने के लिए रोजाना पैरों की एक्सरसाइज जरूर करें। कोशिश करें टो एक्सरसाइज करने की, इससे आपके पैरों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

सही जूते का चयन करें

गलत साइज के जूते पहनने से भी पैरों में गांठ पड़ने की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप सही साइज के जूते पहने जिससे आपके पैरों को आराम मिले। कोशिश करें ऐसे जूते पहनने की जो आपको अधिक टाइट ना हो। हमेशा ऐसे जूते पहने जिससे आपके पैरों पर दबाव ना पड़े।

नंगे पैर चलें

खाली पैर चलना पैरों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। इससे पैरों में गांठ पड़ने की समस्या भी कम हो जाती है। इसलिए रोजाना कम से कम 5 से 7 मिनट खाली पैर चलने की कोशिश करें। घास पर चलना अधिक लाभकारी साबित हो सकता है।

एंटी-इंफ्लेमेट्री दवाइयां लें

पैरों में गांठ पड़ने की समस्या होने पर एंटी-इंफ्लेमेट्री मेडिसिन लेना फायदेमंद होता है। यह आपके पैरों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।