जगदलपुर

बस्तर संभाग में छात्रों के लिए पांच नए कॉलेज तैयार, 1350 सीटों पर मिलेगा एडमिशन

कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई, 10 जुलाई तक छात्र ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

2 min read
Jun 28, 2023
बस्तर विश्वविद्यालय

जगदलपुर। संभाग के अलग-अलग जिलों में पांच नए कॉलेजों को खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद अब इन कॉलेजों में संचालित होने वाले पाठ्यक्रम के लिए सीटें भी तय कर दी गई हैं। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पांचों कॉलेजों के लिए कुल 1350 सीट तय की गई है जिनमें छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। बताया गया कि प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 10 जुलाई तक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद छात्रों को 30 जुलाई तक मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। मालूम हो कि इस सत्र से बस्तर जिले में नवीन शासकीय महाविद्यालय लोहांडीगुड़ा, बीजापुर जिले में नवीन शासकीय महाविद्यालय कुटरू, नारायणपुर जिले में नवीन शासकीय महाविद्यालय छोटडोंगर, कोंडागांव जिले में नवीन शासकीय महाविद्यालय धनौरा और मर्दापाल की शुरुआत की जा रही है। इन स्थानों पर कॉलेलों की शुरुआत की मांग लंबे अरसे से की जा रही थी। कॉलेज नहीं होने की वजह से इन इलाकों के बच्चों को जगदलपुर या फिर अपने जिला मुख्यालय के कॉलेज में आकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। अब छात्रों को अपने गांव घर के आसपास ही उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज मिल पाएगा।

कॉलेजों के लिए प्राध्यापकों की नियुक्ति के प्रयास भी तेज
कॉलेजों की शुरुआत तो इस सत्र से हो रही है लेकिन इन कॉलेजों में छात्रों को पढ़ाने के लिए प्रध्यापकों की नियुक्ति के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए विज्ञापन भी जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होने से पहले नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा कॉलेज के संचालन के लिए गैर शिक्षकीय पदों पर नियुक्ति भी की जा रही है। पांचों कॉलेज में लगभग 36 पदों पर नियुक्ति होनी है।

कॉलेज की शुरुआत करवाने विवि ने इन्हें दी जिम्मेदारी
लोहांडीगुड़ा कॉलेज के के संचालन, संकाय, विषय प्रारंभ करने और प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करने की जिम्मेदारी प्रभारी प्राचार्य आदर्श स्नातक महाविद्यालय बस्तर को दिया गया है। इसी तरह कुटरू कॉलेज की जिम्मेदारी प्रभारी प्राचार्य शासकीय पीजी कॉलेज बीजापुर, छोटडोंगर की प्रभारी प्राचार्य शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय नारायणपुर को, धनौरा की प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय केशकाल को, मर्दापाल की प्रभारी प्राचार्य शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय कोंडागांव को दी गइ है।

कॉलेज के संबंध में विवि में इनसे करें संपर्क
नए कॉलेजों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए बस्तर विश्वविद्यालय के कुलसचिव अभिषेक कुमार बाजपेई, सहायक कुलसचिव सीएल टंडन, देव चरण गावड़े, केजूराम ठाकुर एवं संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य से संपर्क किया जा सकता है। छात्र नए कॉलेजों में प्रवेश के साथ ही कोर्स और सीट के संबंध में अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र नए कॉलेजों में जाकर भी वहां मौजूद स्टाफ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पहले फेस में एडमिशन के लिए 30 हजार से ज्यादा आवेदन आए
बस्तर विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन कोर्सेस में चल रही एडमिशन की प्रक्रिया के तहत 25 जून तक पहले फेस में छात्रों ने आवेदन किए हैं। विवि से मिली जानकारी के अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी होम साइंस, बीसीए, बीबीए, डीसीए की अलग-अलग कॉलेजों की कुल 15349 सीटों के सामने 30 हजार से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। इस बीच 26 जून से सेकेंड फेस की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है जो कि 10 जुलाई तक जारी रहेगी। 31 जुलाई तक छात्र अलग-अलग कॉलेज में प्रवेश ले पाएंगे।

हर कॉलेज के लिए इतनी सीट तय की गई
बीए में 90 सीट
बीएससी साइंस 45 सीट
बीएससी गणित 45 सीट
बीकॉम 90 सीट

Published on:
28 Jun 2023 07:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर