
बस्तर दशहरा : फूलरथ की चौथी परिक्रमा हुई पूर्ण
जगदलपुर। Bastar Dussehra Festival : बस्तर दशहरा दौरान गुरुवार को विधि-विधान के साथ फूलरथ की चौथी परिक्रमा पूर्ण की गई। मां दंतेश्वरी मंदिर से क्षत्र की पूजा कर पुजारी और मांझी चालकी अपने साथ फूलरथ में लेकर बैठे। इसके बाद रथ की परिक्रमा पूर्ण की गई।
एक दिन पूर्व रथ का पहिया फंस गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने सावधानी पूर्वक रथ को ले जाकर मंदिर के सामने खड़ा किया। इसी तरह आज और कल दो दिन फूल रथ परिक्रमा की जाएगी। इसके तीन बाद विजय रथ की परिक्रमा शुरु होगी।
Published on:
20 Oct 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
