24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी… दो लोगों से लूटा 5 लाख 17 हजार रुपए, गिरफ्तार

Crime News : शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने की बात कहकर दो युवकों से 5 लाख 17 हजार रूपए ठगने के आरोपी को नगरनार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी... दो लोगों से लूटा 5 लाख 17 हजार रुपए, गिरफ्तार

शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी... दो लोगों से लूटा 5 लाख 17 हजार रुपए, गिरफ्तार

जगदलपुर। Crime News : शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने की बात कहकर दो युवकों से 5 लाख 17 हजार रूपए ठगने के आरोपी को नगरनार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नगरनार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई माह में कमलेश्वर कुंवर निवासी माडपाल के द्वारा मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश जोशी के द्वारा शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पीड़ित के मुताबिक आरोपी द्वारा 25 जून को उसके सहित दो अन्य लोगों से कुल 5,17,000/- रुपए नौकरी लगवाने के नाम पर लिया गया था। मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश जोशी तय समय पर नौकरी नहीं लगा पाया तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। बाद में आरोपी से रूपए मांगे जाने पर लगातार टाल मटोल करता रहा। पीड़ित द्वारा नगरनार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नगरनार पुलिस आरोपी के बकावंड में छिपे होने की सूचना पर हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की तो उसने ठगी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी मनोज बिसाई उर्फ प्रकाश जोशी पिता बैधराज बिसाई उम्र 32 साल निवासी राजनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर रवाना किया गया है।

यह भी पढ़ें : अपर कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किया आदेश, ऐसे हड़प ली करोड़ों की जमीन

स्वामी आत्मानंद स्कूल से प्रोजेक्टर चोरी, रिपोर्ट दर्ज


जगदलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत हाटगुड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल में अज्ञात चोर ने प्रोजेक्टर चोरी किया है। मामले में प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने धारा 380 के तहत एफआइआर दर्ज जांच शुरु किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 और 27 नवंबर को स्कूल में शासकीय अवकाश था।

इसका फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। अज्ञात चोर स्कूल के दरवाजे का ताला तोड़कर प्रोजेक्टर मशीन चोरी कर ले गया। जिसकी कीमत 30 हजार रुपए है। इसके अगले दिन 28 नवंबर को सुबह 9.30 बजे जब भृत्य क्लास रुम की साफ सफाई करने पहुंचा, तो उसने प्रोजेक्टर चोरी होने की खबर स्कूल प्राचार्य को दी।