16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पंप की टंकी से निकली लाश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, मची सनसनी

Jagdalpur Crime News : घुमका थाना क्षेत्र टूरीपार निवासी 42 वर्षीय अशोक पिता चतुर राम 19 अगस्त से घर से लापता थे।

2 min read
Google source verification
पेट्रोल पंप की टंकी से निकली लाश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, मची सनसनी

पेट्रोल पंप की टंकी से निकली लाश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा, मची सनसनी

Jagdalpur Crime News : घुमका थाना क्षेत्र टूरीपार निवासी 42 वर्षीय अशोक पिता चतुर राम 19 अगस्त से घर से लापता थे। अशोक की लाश शुक्रवार को कलडबरी स्थित एक बंद पेट्रोल पंप के टंकी में तैरते मिली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बरबसपुर निवासी रुपधर गोस्वामी और मुड़पार निवासी रेखालाल साहू ने मिलकर अशोक के सिर पर पत्थर कुचलकर हत्या की है। आरोपियों ने जंगल में हत्या करने के बाद शव को बंद पेट्रोल टंकी में छिपा दिया था।

यह भी पढ़ें : केबल बिछाने के नाम पर खोद दी सड़कें, शिवसेना ने निगम प्रशासन पर लगाया ये आरोप

पुलिस ने बताया कि आरोपी रूपधर ने मृतक को अपनी पत्नी के गहने दिए थे। मृतक ने गिरवी रखकर पैसे लिए थे पर रकम की वापसी नहीं कर रहा था। इसके चलते रूपधर ने हत्या की साजिश रची और शराब पिलाने के बाद सिर पर पत्थर कुचल दिया।

यह भी पढ़ें : 25 हजार कांवड़ियों के साथ गुढ़ियारी से यात्रा कल, पूर्व मंत्री मूणत ने दूसरे राज्य से बुलाए कलाकार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टूरीपार निवासी 42 वर्षीय अशोक 19 अगस्त से घर से लापता था। उसके परिजनों ने 20 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की शिकायत घुमका थाना में की थी। पुलिस गुम इंसान का मामला दर्ज कर अशोक की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को कलडबरी स्थित एक बंद पेट्रोल पंप के टंकी के अंदर अशोक का शव तैरते हुए मिली। उसकी दूसरी जगह हत्या कर शव को टंकी में छिपाया गया था। पुलिस इस मामले में शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। विवेचना के दौरान पूछताछ में मृतक अशोक की गुमशुदगी के दिन 19 अगस्त को बरबसपुर निवासी रुपधर और मुड़पार निवासी रेखालाल साहू के साथ जाने की जानकारी पुलिस को हुई।

यह भी पढ़ें : कारोबारी ने पहले होटल बुलाया.. फिर मारपीट कर किया दुष्कर्म, महिल ने थाने में बताई आपबीती

जंगल में शराब पीने के बाद मार डालाबताया जा रहा है कि मृतक अशोक, आरोपी रुपधर और रेखा लाल दोस्त थे। पुलिस के अनुसार मृतक अशोक की हत्या बुरी तरह पत्थर से कुचल कर की गई है। उसके सिर और चेहरे को पत्थर से बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया गया है।

दोनों आरोपी मृतक को 19 अगस्त को राजनांदगांव लेकर आए थे। इसके बाद तीनों शराब सेवन करते वापस गांव के ओर लौटे और शाम होने के बाद तीनों फिर से शराब लेकर कलडबरी के जंगल गए। वहां पर तीनों शराब सेवन किए। इस बीच गिरवी रखे जेवरात की रकम को लेकर फिर विवाद हो गया। आरोपी रूपधर व रेखा लाल ने अशोक की हत्या कर शव को कलडबरी के पेट्रोल पंप के टंकी में छिपा दिए। दोनों आरोपियों ने अशोका की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला लेनदेन से जुड़ा हुआ

थाना क्षेत्र में गुम इंसान की लाश पेट्रोल पंप में मिली है। उसकी हत्या कर शव को टंकी में छिपाया गया था। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रुपए लेन-देन मामले में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

- विनय कुमार पम्पार, थाना प्रभारी घुमका