
110 फीट ऊंची चित्रकोट जलप्रपात से लड़की ने लगाई छलांग, मोबाइल चलाने से मना किया तो उठाया ये खौफनाक कदम, वीडियो वायरल
girl attempted suicide in chitrakoot waterfall : बस्तर के सुप्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात इन दिनों शबाब पर है। आज चित्रकोट निवासी एक युवती अपने घर वालों की डांट फटकार से नाराज होकर उफनते चित्रकोट जलप्रपात पर पहुंचकर छलांग लगा दी, युवती द्वारा छलांग लगाए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद गोताखोर भी कूद गए और उसे बचा लिया।
girl attempted suicide in chitrakoot waterfall : जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर चित्रकोट निवासी युवती सरस्वती मौर्य उम्र 18 वर्ष को मोबाइल चलाने पर परिजनों ने डांट दिया। (crime news today) इससे नाराज होकर वह जान देने चित्रकोट जलप्रपात के ऊपरी हिस्से पर पहुंची और छलांग लगा दी। पुलिस ने बताया कि वाटरफॉल देखने आए लोगों को जब यह एहसास हुआ कि वह आत्महत्या करने जा रही है, (suicide case news) तो उन्होंने उसे रोकने की काफी कोशिश लेकिन सरस्वती ने किसी की नहीं सुनी और फॉल में छलांग लगा दी. हालांकि उसे तुरंत ही अपनी गलती का अहसास हो गया. (crime news today) इसके बाद वह खुद को डूबने से बचाने के लिए तैरकर बाहर आने की कोशिश करने लगी.
girl attempted suicide in chitrakoot waterfall : चित्रकोट चौकी प्रभारी तामेस्वर चौहान ने बताया कि वाटरफॉल के पास सुरक्षा के लिए तैनात गांववाले नाव लेकर सरस्वती के पास पहुंच गए और उसे बचा लिया. (cg crime news) पुलिस के अनुसार सरस्वती मौर्य चित्रकोट गांव की ही रहने वाली है. (crime news) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती चित्रकोट के एक होटल में काम करती है. पिछले साल भी एक युवती ने चित्रकोट वारटरफॉल में छलांग लगा दी थी.
Published on:
19 Jul 2023 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
