
भांसी-बचेली सेक्शन के बीच मालगाड़ी की ट्राली पटरी से उतरी, डेढ़ किमी तक घसीटती गई ट्रॉली
जगदलपुर। Train Update : बस्तर में रेलवे का बुरा दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। केके लाइन में मनाबार-जरती के पास लैंडस्लाइड की वजह से जहां करीब पिछले 20 दिन से यात्री ट्रेन प्रभावित है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार की दोपहर बचेली-भांसी सेक्शन के बीच एक मालगाड़ी की ट्रॉली डिरेल हो गई। इस वजह से करीब यह ट्रॉली डेढ़ किमी तक घसीटती रही और रेलवे ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद सुधार में जुटा रेलवे
सोमवार की दोपहर 3.50 मिनट पर भांसी-बचेली सेक्शन के बीच डीरेल होने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर रेलवे की टीम पहुंची तो पाया कि इंजन के बाद जो 12 वीं ट्रॉली है वह मुख्य रूप से पटरी से उतर गई और करीब डेढ़ किमी तक घसीटती हुई गई। इस वजह से ट्रैक को भी काफी क्षति पहुंची। अब इसे सुधारने का काम देर रात तक चलता रहा। रेलवे का कहना है कि जल्द ही रूट को क्लीयर कर लिया जाएगा।
Published on:
17 Oct 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
