30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G-20 Summit 2023 : बस्तर की कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद उठाएंगे अतिथि देशों के राष्ट्राध्यक्ष, इन मिलेट्स को लेकर दिल्ली रवाना हुआ प्रतिनिधिमंडल

G 20 Summit 2023 : बस्तर में बहुतायत से उत्पादित होने वाले कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद नई दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के अतिथि उठाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
G-20 Summit 2023 : बस्तर की कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद उठाएंगे अतिथि देशों के राष्ट्राध्यक्ष, इन मिलेट्स को लेकर दिल्ली रवाना हुआ प्रतिनिधिमंडल

G-20 Summit 2023 : बस्तर की कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद उठाएंगे अतिथि देशों के राष्ट्राध्यक्ष, इन मिलेट्स को लेकर दिल्ली रवाना हुआ प्रतिनिधिमंडल

जगदलपुर. बस्तर में बहुतायत से उत्पादित होने वाले कोदो, कुटकी और रागी का स्वाद नई दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के अतिथि उठाएंगे। आदिवासी बाहुल्य इलाकों की परंपरागत फसलों में शुमार इन्हें मिलेट्स के नाम से पहचान मिली है। बस्तर के इन मिलेट्स को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली रवाना हो गया है। ज्ञात हो कि मिलेट्स की पौष्टिकता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस साल को मिलेट्स इयर भी घोषित किया है।

यह भी पढें : Good News : नवा रायपुर में बनेगा CG होलसेल मार्केट हब, 1500 एकड़ में होगा तैयार, अस्पताल, फूड जोन और बैंक की होगी सुविधा

बस्तर में उत्पादित कोदो-कुटकी व रागी की पहचान देश-दुनिया में बढ़ती जा रही है। नईदिल्ली में जी-20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को आयोजित है। जिसमें देशभर से विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। छत्तीसगढ़ से कृषि विभाग की ओर से लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में इन मिलेट्स व उससे बनने वाले खाद्य उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा

यह भी पढें : CG Election 2023 : 14 सितंबर को PM मोदी के छत्तीसगढ़ आने की संभावना, रायगढ़ में कर सकते हैं जनसभा को संबोधित

बस्तर ने किया प्रतिनिधित्वजी 20 सम्मेलन में कृषि विभाग की ओर से प्रदर्शनी में बस्तर को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। बस्तर व कांकेर की दो महिलाएं विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली रवाना हो चुकी हैं। सम्मेलन में राष्ट्रध्यक्षों को बस्तर में उत्पादित मिलेट्स को भेंट किया जाएगा।

- राजीव श्रीवास्तव, उप संचालक, कृषि

Story Loader