
हाईटेक डिवाइस मशीन
Hitech E-Challan Device Machine: शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने ट्रैफिक पुलिस लगातार नए नए उपाय कर रही है। अब शहर में यातायात के नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों की सुविधा हेतु एसबीआई द्वारा प्रदत हाईटेक ई चालान हाईटेक डिवाइस मशीन(Hitech E-Challan Device Machine) से चालान काटने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। यह सुविधा आज जितेंद्र सिंग मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बस्तर द्वारा जारी किया गया।
गौरतलब है कि अभी तक बस्तर में कैसलेस चालान की सुविधा नहीं थी। जिसकी वजह से चालानी कार्रवाई में कई बार वाहन चालकों को भी असुविधा होती थी। जिला यातायात प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि अब यातायात पुलिस चलानी कार्रवाई को अपडेट करते हुए भारतीय स्टेट बैंक से प्राप्त नई हाईटेक इ चालान डिवाइस मशीन(Hitech E-Challan Device Machine) से चलानी कार्रवाई की सुविधा प्रारंभ कर रही है।
यह होगा फायदा
इस डिवाइस से ऑनलाइन कार्रवाई होगा इसमें ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ क्यू आर कोड की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे यूपीआई के माध्यम से वाहन चालक पेमेंट कर सकता है। ई चालान तैयार होते ही वाहन चालक के मोबाइल पर तुरंत पेमेंट हेतु लिंक चला जाएगा जिससे वह अपने फोन से ही मौके पर पैसा जमा कर सकता है।
ऐसे करेगा काम
जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में एक यूनिक कोड दिया गया है, जो व्यक्तिगत लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड से खुलेगा। जिस अधिकारी के नाम से मशीन(Hitech E-Challan Device Machine) रहेगा वही अधिकारी इसका उपयोग कर पाएगा दूसरे अधिकारी अपने आईडी एवं पासवर्ड से उस मशीन का उपयोग नहीं कर पाएगा।
Published on:
23 Dec 2022 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
