
एक साल बाद भी शिफ्ट नहीं हो सके बीच सड़क पर खेड़े बिजली के खंभे
जगदलपुर. न्यायालय से बोधघाट थाने तक फोरलेन निर्माण का काम जोरो से चल रहा है। गुरुवार को बोधघाट चौक से अतिक्रमण हटाया गया। यहां पर मकान और दुकान को टुटते देख लोगों के आंखेभर आई। यहां पर ज्यादातर लोग ५०-६० सालों दुकानदारी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। दुकानें टुटने के बाद कई लोग बेरोजगार हो गए है। दरअसल यह नजूल भूमि होने के कारण लोगों को किसी प्रकार का मुआवजा भी नहीं मिल पाएगा।
अतिक्रमण हटाने सुबह करीब ११ बजे पीडब्ल्यूडी और निगम की टीम दलबल के साथ पहुंच गए। कब्जा हटाने के लिए मार्किंग कर पहले से लोगों को नोटिस दे दिया गया था। इस वजह से लोगों ने किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं किया। वहीं कुछ दुकानदारों की आधी से अधिक दुकाने टुट गई, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्य खड़ी हो गई है। होटल संचालक चुन्नू जैन ने बताया कि सड़कचौड़ीकरण में उनकी होटल का २.४० मीटर हिस्सा टूट गया। अब २.५ मीटर ही जगह बची है। इतने जगह में होटल कैसे चलेगा। छोटे सिंह ने बताया कि करीब १५ सालों से यहां पर होटल चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। फोरलने निर्माण में होटल का आधे से अधिक हिस्सा टूट गया।
१५ करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
न्यायालय चौक से बोधघाट थाना तक १५ करोड़ ९३ लाख रुपए की लागत से २.४५ किलोमीटर फोरलेन सड़क बनेगी। इसके लिए अतिथि होटल से बोधधाट चौक तक बतिक्रमण हटाई जाएगी। पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू भी कर दिया है। वहीं दंतेश्वरी मंदिर से एनएमडीसी गेस्ट हाउस तक १७ करोड़ की लागत से ३.२८ किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण होगी। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर दुकान और मकान तोडऩे की नौबत नहीं पड़ेगी। यहां पर सिर्फ दुकानों के बाहर बनाए गए अतरिक्त शेड ही हटाई जाएगी।
इस प्रकार रहेगी सड़क की लंबाई-चौड़ाई
फोरलेन के लिए बीच सड़क से दोनों ओर ९.५-९.५ मीटर तक जमीन ली जाएगी। इसमें एक मीटर का डिवाइडर और दोनों ओर ७-७ मीटर डामरीकरण किया जाएगा। इसके बाद दोनों ओर एक-एक मीटर की नाली बनाई जाएगी। वहीं नाली के ऊपर फूटपाथ बनेगा। इससे पैदल चलने वाले लोगों को राहत मिलेगी। फोरलेन सड़क की ऊंचाई भी बढ़ाई जाएगी ताकि बारिश का पानी सड़क पर न जमे। गीदम रोड़ स्थिति गंगामुंडा तालाब का पानी हर साल बारिश में ओवर फ्लो हो जाता है। इससे यहां पर सड़क की ऊंचाई ज्यादा की जाएगी।
Published on:
06 Mar 2020 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
