शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा समस्या का समाधान, पानी से किताबें हो रहीं खराब
जगदलपुर। शहर की लाला जगदलपुरी लाइब्रेरी में अपना भविष्य गढऩे के लिए हर दिन सैकड़ों छात्र पहुंचते हैं। इन छात्रों के सिर पर सिस्टम की अनदेखी की वजह से पानी टपक रहा है। दरअसल लाइब्रेरी के दूसरी मंजिल पर बड़ी-बड़ी एसी लगाई गई है। इन एसी को यहां लगाने का उद्देश्य यह था कि यहां आने वाले छात्रों को राहत पहुंचे लेकिन, इनकी वजह से छात्रों को गर्मी से राहत तो नहीं मिल रही बल्कि उनके सिर पर पानी जरूर टपक रहा है। एसी में आई तकनीकी खराबी की वजह से जगह-जगह पर पानी टपक रहा है। छात्र लाइब्रेरी में ही मौजूद बाल्टी और ड्रम रखकर किताबों और खुद को पानी से बचा रहे हैं। पत्रिका की टीम जब लाइब्रेरी में पहुंची तो पाया कि लाइब्रेरी की टेबल एसी से टपकते पानी की वजह से भीगी हुई है। यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन से यह समस्या बनी हुई है। इसकी शिकायत लाइब्रेरी प्रबंधन से की गई तो उनका कहना है कि इस संबंध में विभाग को जानकारी दे दी गई है जब टेक्निशियन आएगा तो सुधार हो पाएगा। पिछले 15 दिन से छात्र टेक्निशियन के आने का इंतजार कर रहे हैं। पानी की वजह से किताबें तो खराब हो ही रही हैं साथ ही यहां के फर्नीचर भी इसका असर पड़ रहा है। छात्रों ने बताया कि लगातार पानी टपकने की वजह से पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
शहर के विकास का मॉडल है लाइब्रेरी
लाला जगदलपुरी लाइब्रेरी को शहर के विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। समय-समय पर यहां उच्च अधिकारी विजिट कर छात्रों का मार्गदर्शन करते रहते हैं। पिछले दिनों चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन यहां पहुंचे थे और उन्होंने छात्रों से बातचीत की थी। ऐसी स्थिति में लाइब्रेरी में इस तरह की समस्या पैदा होना और उसका समाधान नहीं होने से जिम्मेदारों की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में जब लाइब्रेरी प्रबंधन से हमने बात की तो उनका कहना था कि टेक्निशियन से बात हो गई है, एक दो दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा।
महंगी किताबें भीग रहीं, छात्र खुद पानी खाली कर रहे
छात्र यहां पर पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे किताबों और खुद को पानी से बचाने में जुटे हुए हैं। पानी किताबों और उन पर ना आए इसलिए उन्होंने जो बाल्टी और ड्रम लगाए हैं उसका पानी भी वे खुद खाली करते हैं। छात्रों का कहना है कि इस समस्या की वजह से उनकी पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा है। छात्रों ने जिम्मेदारों से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।
फस्र्ट फ्लोर में सब ठीक, दूसरे में दिक्कत
पत्रिका की टीम जब लाइब्रेरी पहुंची तो पाया कि बिल्डिंग के फस्र्ट फ्लोर में सब कुछ ठीक है लेकिन सेंकेंड फ्लोर में समस्या गंभीर है। यहां दो साल पहले एसी अब जवाब दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि एसी के आउलेट से पानी बाहर निकलना चाहिए जो कि एसी के सामने वाले हिस्से से बाहर आ रहा है।