10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jagdalpur Airport : अब सीधे दिल्ली जाएगी बस्तर की फ्लाइट, इस दिन से भरेगी उड़ाने…. जाने पूरा रूट

Jagdalpur Airport : लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार ने बस्तर के लिए अपना पिटारा खोल दिया है।

2 min read
Google source verification
flight.jpg

Jagdalpur Airport Schedule : लोकसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार ने बस्तर के लिए अपना पिटारा खोल दिया है। वहीं राज्य में डबल इंजन की सरकार से भी बस्तर को मिलने वाली सौगात की गति दो गुना बढ़ गई है। सालों से लंबित रावघाट रेल लाइन के डीपीआर जारी होने के बाद अब हवाई मार्ग में जल्द बड़ी घोषणा होने वाली है। बस्तर सीधे दिल्ली से हवाई मार्ग से जुडने वाला है। प्रशासन की माने तो इस पर डीजीसीए से भी हरी झंडी मिल गई है।

इंतजार है तो सिर्फ दिन और समय का। इसे लेकर ही लगातार मंत्रणा चल रही है। यह फ्लाइट वाया जवलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी और लौटेगी भी इसी रूट से ही। इस उड़ान को लेकर लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई है। जिला प्रशासन का भी मानना है कि कभी भी इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें : पिता से बदला नहीं ले पाया तो 9 साल के मासूम का किया किडनैप, जंगल ले जाकर की ऐसी हरकत.. फिर गला रेतकर किया मर्डर

हफ्ते में दो दिन, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी फ्लाइट

विमानन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर से सीधे दिल्ली तक चलने वाली फ्लाइट हफ्ते में दो दिन चलेगी। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट के संचालन के लिए जो प्रस्ताव भेजा गया है उसमें शुक्रवार और सोमवार
का दिन तय है। इस दिन को बड़े सोच समझकर रखा गया है।

बताया जा रहा है कि इसके पीछे का प्रमुख कारण है पर्यटन। शुक्रवार को विमान सेवा शुरू होने से वीकेंड हैं। के लिए बस्तर आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं बस्तर घुमने के बाद सोमवार को यहां से वापसी पर्यटन कर सकता है। इसके साथ ही बस्तर छग का प्रमुख केंद्र विदू है। नक्सल हो, पर्यटक हो या फिर राजनीति सभी का छग में केंद्र वस्तर को माना जाता है। ऐसे में इन सब से जुड़े लोगों के लिए भी यह सीधी फ्लाइट बड़ी राहत से कम नहीं साबित होगी।