
जगदलपुर में हादसा.. ट्रक ने मारी यात्री बस को टक्कर, ड्राइवर की मौत, आधे दर्जन यात्री गंभीर
Jagdalpur Bus Accident : मंगलवार की सुबह शहर से लगे आसना चौंक पर यात्री बस और मुर्गी जाली वाले खाली ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी जबकि बस ड्राइवर सहित सात घायल हो गये।
Jagdalpur Bus Accident : जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे रायपुर की ओर से आ रही कांकेर ट्रेवल्स की बस एनएच 30 स्थित आसना चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक टीएस 05 यूसी 9427 से टकरा गई। (cg road accident) इस हादसे में ट्रक ड्राइवर कोट्टम नायडू पिता आनंद 38 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उनके साथ बैठे एक अन्य ड्राइवर एस रामू 50 वर्ष घायल हो गया।
Jagdalpur Road Accident : उक्त ट्रक में पहले नीलगिरी के पौधे थे, जिसे रायपुर में खाली करके वापस भद्राचलम जा रहे थे। मृतक कोट्टम नायडू के दो बच्चे भी हैं, (jagdalpur road accident) वही उसकी पत्नी का 2 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। घटना में बस ड्राइवर भी मामूली रूप से घायल हो गया जिन्हें मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक ड्राइवर को एसडीआरएफ की टीम की मदद से गैस कटर से एक हिस्से को काटकर बाहर निकाला गया। (road accident) इस हादसे के बाद एनएच पर कुछ देर के लिये जाम लगा रहा।
घायलों को मेकॉज में कराया भर्ती
Jagdalpur Road Accident : बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दोनों ही वाहन तेज रफ्तार में थे कांकेर रोडवेज की यात्री बस में डेढ़ दर्जन यात्री भी बैठे हुए थे। (jagdalpur road accident) इस हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन लोगों को चोट आई है। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को 108 की मदद से मेकाज पहुंचाया और सड़क में यातायात व्यवस्था दुरूस्त कराया।
Published on:
19 Jul 2023 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
