20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टॉपेज पर नहीं ढाबे पर रुक रही बसें

बस संचालकों की लापरवाही का आलम यह है कि बसें बस स्टॉप पर नहीं बल्कि ढाबे पर रूक रही है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा।

2 min read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Apr 30, 2016

Arbitrary

Brunt passengers

जगदलपुर.
बस संचालकों की लापरवाही का आलम यह है कि बसें बस स्टॉप पर नहीं बल्कि ढाबे पर रूक रही है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा।


यात्रियों से हो रही बदसलूकी

यात्रियों के मुताबिक ढ़ाबे वालों से सांठ-गाठ कर बस संचालक ढ़ाबों में बसोंं को देर तक रोक देते हैं। बस संचालक आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते स्टॉपेज में बसों को नहीं रोकते और इसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।


यात्रियों का कहना है कि यदि रास्ते में बसों को हाथ दिखाकर रोका भी जाता है तो बस ड्राइवर पहले तो पीछे आ रही बसों की दूरी देखते हैं कि कहीं पीछे आ रही बस आगे न निकल जाए।


बस ऑपरेटरों की नहीं रूक रही मनमानी

यदि पीछे बस नहीं आ रही होती है तो तेजी गाड़ी को रोका जाता है और यात्रियों को बसों में चढ़ाने के लिए काफी जल्दी की जाती है, एेसा नहीं करने पर यात्रियों से बदसलूकी भी की जाती है। इसी तरह यदि सवारी को बीच में कहीं उतारना भी होता है तो इसमें बस ड्राइवरों द्वारा काफी जल्दबाजी की जाती है जो काफी खतरनाक है।


वहीं यात्री योगेश पवार ने बताया कि मार्च माह में जब वह रायपुर की ओर जा रहे थे तो रात के बस ड्राइवरों को बीच में बाथरूम करने के लिए कुछ सेकेंड रोकने को कहा। गाड़ी तो नहीं रुकी उल्टे बस के ड्राइवर और कंडेक्टर उनका मजाक उड़ाने लगे। इसका विरोध करने पर दोनो ने उनसे अभद्रता की। साथ ही ठीक इसके करीब एक घंंटे बाद ढ़ाबों में घंटो तक बसों को खड़ा कर रखा था।


जगदलपुर के बाद सीधे कोण्डागांव स्टॉपेज

बस संचालको को बड़े स्टापेज पर ज्यादा फायदा और ज्यादा दूर तक की सवारियां मिलता है इसलिए बस संचालक बीच के यात्रियों को नजरअंदाज कर आगे निकल जाते हैं। वैसे तो जगदलपुर से कोंडागांव के बीच करीब एक दर्जन से भी अधिक यात्री स्टॉपेज हैं लेकिन ज्यादा फायदा कमाने के चक्कर में बसों के पहिए जगदलपुर से निकलने के बाद सीधे कोंडागांव में रुकते है। बीच के इक्का दुक्का स्टॉपेज के सवारियों को छोड़ कहीं की भी सवारियों को नहीं लिया जाता है।