
1990 में जिस व्यक्ति की हो गई थी मृत्यु, वह आज भी कर रहा है भारतीय रेलवे में नौकरी, जानिए कैसे
जगदलपुर. जिस व्यक्ति की मौत हुए १९ वर्ष पहले हो चुकी हैं, उन्हें जिंदा साबित कर एक शख्स रेलवे में खलासी की नौकरी कर रहा है। इस बात का खुलासा पीडि़त परिवार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कही। साथ ही पुलिस और प्रशासन पर मामले की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
हमारे निरक्षरत होने का लाभ उठाकर
तोकापाल ब्लाक के डिलमिली में रहने वाली श्यामवती ने बताया कि उनके पिता पण्डरू पिता कोसा की बीमारी की वजह से १९ अप्रैल १९९० को मौत हो गई थी। घर में सभी ६ भाई-बहन थे। छोटे के बाद बड़े भाई की भी मौत होने के बाद मां के साथ चार अब परिवार में है। हमारे निरक्षरत होने का लाभ उठाकर मटकोट निवासी गुड्डू पिता चुले ने मेरे पिता पण्डरू के नाम से आधार कार्ड और राशन कार्ड बनवाया। रेलवे अधिकारी-कर्मचारियों से सांठगांठ कर मेरे पिता के नाम से बैंक में अकाउंट खुलवाया और मेरे पिता के स्थान पर नौकरी करने लगा। यह बात हमें बाद में पता चली। इस तरह फर्जी नौकरी करने की वजह से मेरी मां व परिवार के सदस्यों को अनुकम्पा नौकरी और नहीं क्लेम मिल पाया है।
श्यामवती ने बताया कि मामले की शिकायत कोड़ेनार थाने में की गई थी। गुडड्ी ने कहा पुलिस के हाथ में ८० हजार रुपए हमारा मूंह बंद करने भिजवाया था, लेकिन हमें केवल ६० हजार रुपए दिया गया। शेष २० हजार रुपए पुलिस ने दबा लिया। पुलिस अफसर और प्रशासन से गुड्डी के विरूद्ध कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग कर रही है।
collector and SP से भी की थी शिकायत
मेरे पिता के स्थान पर गुड्डू की फर्जी तरीके से नौकरी करने की जानकारी हमने कलक्टर को २४ नवंबर २०१८ को देकर, एसपी व रेलवे के अधिकारियों को आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की थी। परंतु किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की।
JAGDALPUR से जुड़ी तमाम खबरों को पढऩे के लिए यहां [typography_font:18pt][typography_font:14pt;" >CLICK करें
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
Published on:
29 Jun 2019 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
