
वो खिड़की जहां से चोरों वे घर में प्रवेश किया
सुकमा . सुकमा जिला मुख्यालय स्थित मेन रोड में साप्ताहिक बाजार मार्ग के किराना व्यापारी हरिश्चंद्र के घर में बीते रात अज्ञात चोरों ने घर पर घुसकर कीमती ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिए। इस पूरे घटना की जानकारी परिजनों को सुबह लगी। जिसके बाद इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। इधर पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य मार्ग पर शातिर चोरों ने घर के अंदर खिड़की से दाखिल होकर बड़ी घटना को अंजाम दिया। दूसरे मंजिल के रूम में लगी खिड़की रात में बंद नहीं की गई और खिड़की खुली हुई थी और इस खिड़की में ग्रील भी नहीं लगा है। यह खिड़की मेन रोड से सीधे देखा जा सकता है, जिसका चोरों ने फायदा उठाते हुए बाजू में निर्माणाधीन घर के दिवाल सहारे घर के अंदर दाखिल हुए। और जैसे ही खिड़की से कमरा दाखिल हुए, वही पूजा का कमरा था, इसी कमरे में अटेची और नगदी पैसा रखा हुआ था इसकी बाजू वाले कमरे में मोबाइल चार्ज पर लगा था। इन दोनों रूम में कोई सोया भी नहीं था। चोरों ने इन सामानों को साफ कर घर से करीब 20 से 25 मीटर दूर लेकर चले गए। जहां चोरों ने अटेची से ज्वेलरी निकालकर अटेची और समान को वहीं छोड़ दिया व नगदी पैसे निकलने के बाद थैला को कुछ दूर पर फेंक दिया। इधर सुबह 6 बजे घर वालों को जानकारी लगते ही करीब 7 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। इधर किराना व्यापारी के घर सहित आसपास के घरों में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा है।
चोरों ने घर की दूसरी मंजिल में इस घटना को अंजाम दिया और यह खिड़की मेन रोड से सीधे खुली दिखती है। जिसमें किसी भी प्रकार का ग्रील नहीं लगा था। जिसकी वजह से चोरों के लिए घर के अंदर दाखिल होने के लिए आसान रास्ता साबित हुआ। किराना व्यापारी हरिश्चंद्र ने बताया कि रात को 12 बजे तक जागे हुए थे। उसके बाद वे सोने चले गए। उसके बाद ही चोरी की घटना हुई। उन्होंने बताया कि सोना 10 तोला, चांदी 70 तोला, नगदी 1 लाख 60 हजार रुपए व चार्जिंग में लगे मोबाईल को चोर ले गए।
किराना व्यापारी हरिश्चंद्र ने बताया कि मोबाइल को चार्जिंग में लगा कर छोड़ दिया गया था जब सुबह उठकर देखा तो मोबाइल गायब था, उसके बाद मोबाइल को लेकर घर में पूछताछ कर ढूंढने के बाद भी नहीं मिला। जिसके बाद घर में रखे अन्य सामानों की जांच की गई। जिसमें पूजा रूम में रखे ज्वेलर्स व नगदी गायब थे, बैग में नगदी और अटैची में ज्वेलरी रखा गया था।
एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साइबर टीम भी गठित की गई है इस पूरे घटना की हर बिंदु से जांच की जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
22 Sept 2022 09:33 pm

बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
