
Controversial statement of Kawasi Lakhma: लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है। कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती जा रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। (cg congress party) चरण दास महंत और भूपेश बघेल के बाद अब जगदलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का भी विवादित बयान सामने आया है। बस्तर में जनसभा कार्यक्रम के दौरान कवासी लखमा का विवादित बयान सामने आया है। (congress party) कवासी लखमा ने कहा कि, कोई भी पैसा और शराब देने आए तो रख लेना और 4 जून को मेरे जीतने के बाद शाराब पीकर सड़क पर नाचना।
CG Elections News 2024: कवासी लखमा ने कहा कि, महापौर पापी है, इसलिए भाजपा में शामिल हो गई। गरीबों का पैसा खाती है। यह लोग मर जाएंगे। अब महापौर और MLA नहीं है तुम्हारे पास पर ये लखमा है। पुलिस आएगी तो बताना की लखमा है हमारे पास.... तो सुनकर पुलिस भी भाग जाएगी। कवासी लखमा का ये भड़काऊ भाषण वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Updated on:
06 Apr 2024 08:47 am
Published on:
05 Apr 2024 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
