जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के किरण देव ने मंगलवार को जगदलपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल किया।वहीं 19 अक्टूबर को अमित शाह के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे। वे अपने समर्थकों के साथ वे जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे थे। उन्होने बताया कि अभिजीत शुभ मूहूर्त को देखते हुए नामांकन दाखिल किया है। दोपहर 12 बजे रिटर्निग अधिकारी नंदकुमार चौबे को किरणदेव को अपना नामांकन पत्र सौंपा गया। इस दौरान उनके साथ प्रस्तावक के रूप में श्रीनिवास राव मद्दी व बतौर समर्थक विद्याशरण तिवारी ने हस्ताक्षर किया।
वहीं मंगलवार को कांगेस पार्टी के उदयनाथ जेम्स नाम निर्देशन पत्र खरीदने पहुंचे, जो वरिष्ठ कांग्रेसी और नगर निगम पार्षद हैं। सभी बड़ी पार्टियों ने जगदलपुर विधान सभा के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुके हैं, परंतु कांग्रेस पार्टी अब तक इस संकट से उभर नहीं पाई है। जिसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बहरहाल जो भी प्रत्याशी हो नाम निर्देशन पत्र जगदलपुर विधान सभा के लिए लिया जा चुका है। अब केवल तीन दिन ही शेष रह चुके हैं, इस बीच जगदलपुर विधान सभा के प्रत्याशी की घोषणा कभी भी की जा सकती है।
- मंगलवार को इन्होंने लिया नाम निर्देशन पत्रजगदलपुर विधान सभा के लिए उदयनाथ जेम्स ने कांग्रेस पार्टी, समीर खान ने निर्दलीय, व्हीपी कुमार तिवारी ने निर्दलीय, वीरेन्द्र वैद्य ने राष्ट्रीय जन सभा पार्टी और सुभाष कुमार बघेल ने निर्दलीय से नाम निर्देशन पत्र खरीदा है। वहीं बस्तर विधान सभा क्षेत्र से शिवराम नाग सर्व आदि दल और लखेश्वर कश्यप ने हमर राज पार्टी से नाम निर्देशन पत्र लिया है। इस तरह 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के मध्य कुल 29 नाम निर्देशन पत्र खरीदा जा चुका है।