6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किरंदुल -विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, 18 दिसंबर से चलेगी डेली

किरंदुल से विशाखापट्टनम के लिए यात्री ट्रेन की दोबारा शुरुआत 18 दिसंबर को होने जा रही है। 'पत्रिका' ने 9 दिसंबर के अंक में इस मुद्दे को लेकर पहल की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Train

Train

जगदलपुर. किरंदुल से विशाखापट्टनम के लिए यात्री ट्रेन की दोबारा शुरुआत 18 दिसंबर को होने जा रही है। 'पत्रिका' ने 9 दिसंबर के अंक में इस मुद्दे को लेकर पहल की थी। बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को हमने अपनी रिपोर्ट के जरिए बताया था कि अगर राज्य सरकार अपनी तरफ से एनओसी दे देती है तो रेल सुविधा बहाल हो सकती हैं।

इस मामले को बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने गंभीरता से लिया और राज्य सरकार से बात करके रेलवे को एनओसी दिलवा दी। रेलवे ने फिलहाल 20 जनवरी तक के लिए ट्रेन का शेड्यूल जारी किया है लेकिन बताया जा रहा है कि इसी ट्रेन

के शेड्यूल को आगे बढ़ाया जाएगा। ट्रेन सुबह 6 बजे किरंदुल से निकलेगी और रात 8 बजकर 20 मिनट पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी। सुबह 9.50 पर यह ट्रेन जगदलपुर आएगी और 9.55 पर विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो जाएगी। विशाखापट्टनम से ट्रेन सुबह 6.45 पर निकलेगी।

कोरोना काल से पहले किरंदुल- विशाखापट्टनम के रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को ही स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का नाम देकर शुरू किया जा रहा है। इस ट्रेन में नाइट एक्सप्रेस की तरह एसी दोगी नहीं होगी। दो रिजर्व बोगी और 8 जनरल बोगी होगी। हालांकि विशाखापट्टनम डीआरएफ दफ्तर की ओर से कहा गया है कि महीनेभर बाद हालात को देखते हुए नाइट एक्सप्रेस और बाकी ट्रेन भी शुरू की जा सकती है।