
बस्तर की जनजातियों की जीवनशैली

बस्तर का यह अनोखा थर्मस(लौकी से बना हुआ) जिसमें पानी या अन्य पेय पदार्थ रखा जाता है।

साप्ताहिक बाजार में सामान बेचती बस्तर की महिलाएं।

जंगल से लकड़ियां चुनकर लाती हुई आदिवासी महिलाएं।

आदिवासी रीती-रिवाज की शादी।

आदिवासियों के आराध्य मानें जाने वाले आंगा देव।