9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेशल ऑपरेशन पर निकली डीआरजी की टीम ने मार गिराया महिला माओवादी, हथियार भी बरामद

सुकमा के डब्बाकोंटा से निकली डीआरजी की स्पेशल टीम (Spacial Team) से नक्सलियों का सामना हुआ जिसमें एक महिला माओवादी (lady naxali Killed) का शव के साथ एक इंसास (Insas) जवानों ने बरामद किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Naxal encounter

स्पेशल ऑपरेशन पर निकली डीआरजी की टीम ने मार गिराया महिला माओवादी, हथियार भी बरामद

सुकमा. सुकमा में तडक़े सुबह हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ (Naxal ancounter) में जवानों ने एक महिला माओवादी को ढेर किया है। वहीं एक इंसास रायफल (Insas Rifal) भी जवानों ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। पुलिस आसपास के इलाकों की सर्चिंग कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा के डब्बाकोंटा इलाके में डीआरजी पुलिस की टीम एक स्पेशल ऑपरेशन के तहत सर्र्चिंग पर निकली थी बताया जा रहा है कि, जैसे ही जवान जंगलो की ओर पहुंचे उनका सामना नक्सली टीम से हो गया। जहां नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी जवानों ने भी अपना मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर टूट पड़े। नक्सलियों व जवानों के बीच चली इस मुठभेड़ में नक्सली जवानों को खुद पर भारी पड़ता देख जंगल की ओट लेकर भाग निकले।

जवानों ने फायरिंग (firing) कम होता देख मोर्चे से आगे बढ़े और देखा कि, महिला नक्सली का शव पड़ा हुआ है मौके से नक्सलियों ने शव के साथ साथ एक इंसार रायफल भी जवानों ने बरामद किया। सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि, एक स्पेशल टीम डब्बाकोंटा की ओर निकली थी जहां नक्सलियों से मुठभेड़ में एक महिला नक्सली का शव एवं एक इंसास रायफल बरामद जवानों ने किया है। Naxal Encounter में कई नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना है।

Naxal Encounter अन्य नक्सली घटनाओं को पढऩे के लिए यहां CLICK करें