23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों की लागत से बने इस पार्क में नशेडिय़ों का अड्डा, वहीं लाखों खर्च पर बना एडवेंचर पार्क इसलिए नहीं खुला क्योंकि….

एजेंसी ट्रेनर तैयार करने के बाद ही वन विभाग को एडवेंचर पार्क करेगा हेंड ओव्हर

2 min read
Google source verification
करोड़ों की लागत से बने इस पार्क में नशेडिय़ों का अड्डा, वहीं लाखों खर्च पर बना एडवेंचर पार्क इसलिए नहीं खुला क्योंकि....

करोड़ों की लागत से बने इस पार्क में नशेडिय़ों का अड्डा, वहीं लाखों खर्च पर बना एडवेंचर पार्क इसलिए नहीं खुला क्योंकि....

जगदलपुर. लामनी पार्क में लोगों के मनोरंजन के लिए २२ लाख रुपए खर्च कर एडवेंजर पार्क बनाया गया है, लेकिन मास्टर ट्रेनर नहीं होने की वजह से एडवेंचर पार्क का लुत्फ लोग नहीं उठा पा रहे हैं।

अनुबंध के मुताबिक ट्रेनर भी तैयार करने की जवाबदारी
शहर से लगे लामनी पार्क में वर्ष २०१८ में एडवेंचर पार्क का काम शुरू किया गया था। रायपुर के निरज एसोसिएट एजेंसी को एडवेंचर पार्क में रोप और रॉक क्लाइम्बिंग का निर्माण ठेका मिला है। अनुबंध के मुताबिक ट्रेनर भी तैयार करने की जवाबदारी है। एडवेंचर पार्क लगभग बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन मास्टर ट्रेनर और सुरक्षा उपकरण नहीं पहुंचने के चलते इसे लोगों के लिए खोला नहीं गया है। यहां बेहद आसान से दिखने वाली क्लाइम्बिंग पर चढऩा मुश्किल होता है। रॉक क्लाइमिंग पर चढ़ते वक्त आपको बेहतर सावधानी की जरूरत होती है। मजबूत रस्सी से बंधी सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट पहनने के बाद आपको चढऩा होता है। मास्टर ट्रेनर इस पर चढऩे से पूर्व आपको गाइड करेंगे। साथ ही सुरक्षा से संबंधित सभी चीजों का ख्याल रखेंगे।

समिति को किया जाएगा हेंडओव्हर
वन विभाग का कहना है कि एडवेंचर पार्क का फिनिसिंग कार्य व डस्ट बिछाने का काम शेष रह गया है। इसे भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। एजेंसी के मास्टर ट्रेनर लामनी पार्क की समिति के कर्मचारियों को ट्रेंड करने के बाद और सभी सेफ्टी उपकरण उपलब्ध कराने के बाद इसे हेंड ओव्हर करेंगे। एडवेंचर पार्क में प्रवेश करने शुल्क देना होगा। जिससे मिलने वाली राशि को एडवेंचर पार्क के रख रखाव में खर्च किया जाएगा।

रॉक क्लाइम्बिंग को लेकर युवा उत्साहित
इस तरह का एडवेंचर पार्क अब तक बड़े शहरों में ही देखने को मिलते थे। लामनी पार्क के एडवेंचर पार्क में रॉक और रोप क्लाइम्बिंग को लेकर युवा वर्ग खासा उत्साहित हैं। युवा चाहते हैं कि जल्द से जल्द एडवेंचर पार्क को खोला जाए ताकि यहां उपलब्ध होने वाली तमाम एक्टिविटी का लुफ्त उठा सके।

देवेन्द्र वर्मा,रेंजर जगदलपुर रेंजर