
Lok Sabha Election 2024: भाजपा के बस्तर, महासमुन्द लोकसभा क्लस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री अजय चंदाकर ने कांग्रेस और कवासी लखमा पर जमकर हमला बोला है। भाजपा जिला कार्यालय में हुई पत्रवार्ता में अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस की नीति शुरू से ही धनबल का इस्तेमाल कर वोट को प्रभावित करने की रही है। इसलिए चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी पैसे बांट कर वोट खरीदने का प्रयास किया है। (Congress Party)
Chhattisgarh Congress Party: उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भूपेश बघेल ने झीरम कांड को राजनीतिक मुद्दा बनाया जबकि झीरम कांड भाजपा के लिए एक हृदय विदारक घटना है, जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं। (Congress Party) उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने झीरम कांड पर कांग्रेस की हर मांग को स्वीकार करते हुए कांग्रेस की मंशा अनुसार जांच करवाई जबकि भूपेश बघेल ने अपने शासन में एक भी जांच न करवा कर केवल राजनीति की है। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा का लोस चुनाव लडऩा राजनीतिक मजबूरी है। (CG Congress Party)
Updated on:
29 Mar 2024 05:26 pm
Published on:
29 Mar 2024 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

