12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahtari Vandan Yojana : योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने लगेंगे शिविर, इन दस्तावेजों से करें अप्लाई, हर महिने मिलेंगे 1000 रूपए

Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए देने सरकार ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

2 min read
Google source verification
mahtari_vandan_yojana_scheme.jpg

Mahtari Vandan Yojana Scheme : महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए देने सरकार ने शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। नगर निगम अब आज से शहर के 48 वार्डों में रहने वाली महिलाओं से योजना का फॉर्म भरवाएगा। इसके लिए शहर के 12 जगह तय किए गए हैं जहां तय वार्ड की महिलाओं के फॉर्म भरे जाएंगे। निगम ने अभी 15 फरवरी तक शिविरों में फॉर्म भरवाने की घोषणा की है।

हालांकि सरकार ने 20 फरवरी को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की है। सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी तक और आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा और स्वीकृति पत्र 5 मार्च को जारी होगा तथा पात्र महिला हितग्राही को राशि 8 मार्च से दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : महतारी वदंन योजना से महिलाओं को सालाना मिलेंगें 12 हजार रूपए, आखरी दिन बेहद नजदीक... आज ही करें आवेदन

फॉर्म भरने जाएं तो यह दस्तावेज साथ ले जाएं : योजना का लाभ लेने के लिए स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, स्थानीय निवास के संबंध में निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज, स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, यदि हो तो स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड, विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा पत्र, शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।