चल रहा है नवीनीकरण व नए पंजीयन का कार्य
वर्तमान में नए पंजीयन व पुराने किसानों का नवीनीकरण कैरीफारवर्ड किया जा रहा है। जिले में पिछले साल १४ हजार ४८४ किसान पंजीकृत थे। अब तक १६ हजार किसानों का कैरी फारवर्ड यानी नवीनीकरण किया जा चुका है। वहीं १८५६ नए किसानों ने पंजीयन कराया है।समिति प्रबंधकों का भी आधार कार्ड अनिवार्य
धान खरीदी केन्द्रों में इस प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए समिति प्रबंधकों का आधार भी अनिवार्य किया गया है। नवीन धान पंजीयन एवं रकबा संशोधन के लिए किसानों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पासबुक, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बी-१, पी-२, ऋण पुस्तिका की फोटोकॉपी, नॉमिनी के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, अन्य हिस्सेदार का सहमति प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर, एक नग फोटो के साथ समिति का सदस्य होना अनिवार्य है।
राजेन्द्र धु्रव, डीएमओ, मार्कफेड