
धान खरीदी के लक्ष्य मुताबिक ६५ लाख बारदानों की आवश्यकता
इसके लिए मार्कफेड की ओर उचित मूल्य दुकानों और मिलरों से बारदानों की मांग की जा रही है, उपलब्ध नहीं होने पर नए बारदानों की जरुरत होगी। गौरतलब है कि बारदाना के एक गठान में ५०० बोरे होते हैं, ऐसे १३ हजार गठान कुल ६५ लाख बारदानों की आवश्यकता होगी। विभागीय जानकारी के मुताबिक जिलेभर के ७५ केंद्रों में धान की खरीदी की जाएगी। अक्टूबर लगते ही खरीदी केंद्रों में साफ- सफाई, चबूतरा बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। जिले में नए बारदाना भी आना शुरू हो गया है। इस बार जिले में २७ लाख ६७७ हजार क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य है। लक्ष्य बढ़ाने के कारण धान खरीदी केंद्रों में प्रति किसान १५ क्विंटल नहीं बल्कि २० क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी की जाएगी। खरीदी नियमों को ज्यादा बढ़ाया गया है। इन केंद्रों में २७ लाख क्विंटल धान खरीदी करने का लक्ष्य है। खरीदी के लिए ३५ हजार गठान बारदाना की जरूरत है। पुराना बारदाना पीडीएस सोसायटियों व मिलर्स से भी मंगाया गया है।
चल रहा है नवीनीकरण व नए पंजीयन का कार्य
वर्तमान में नए पंजीयन व पुराने किसानों का नवीनीकरण कैरीफारवर्ड किया जा रहा है। जिले में पिछले साल १४ हजार ४८४ किसान पंजीकृत थे। अब तक १६ हजार किसानों का कैरी फारवर्ड यानी नवीनीकरण किया जा चुका है। वहीं १८५६ नए किसानों ने पंजीयन कराया है।समिति प्रबंधकों का भी आधार कार्ड अनिवार्य
धान खरीदी केन्द्रों में इस प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए समिति प्रबंधकों का आधार भी अनिवार्य किया गया है। नवीन धान पंजीयन एवं रकबा संशोधन के लिए किसानों को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पासबुक, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बी-१, पी-२, ऋण पुस्तिका की फोटोकॉपी, नॉमिनी के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, अन्य हिस्सेदार का सहमति प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर, एक नग फोटो के साथ समिति का सदस्य होना अनिवार्य है।
- वर्जन
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है। वर्तमान में हमारे पास ३५ लाख बारदाना उपलब्ध हैं। शेष बारदाना उचित मूल्य की दुकानों से की जाएगी, इसके लिए खाद्य विभाग की मदद ली जा रह है। वहीं मिलरों से भी बारदाना मांगा गया है।
राजेन्द्र धु्रव, डीएमओ, मार्कफेड
Published on:
21 Sept 2023 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
