22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक चिकित्सा योग विज्ञान शिविर का आयोजन, स्वामी नरेंद्र देव महाराज बताएंगे स्वस्थ रहने के टिप्स

Naturopathy Yoga Science Camp: पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में 11 से 19 नवंबर तक बंगिय समाज सभागार में योग विज्ञान प्राकृतिक चिकित्सा योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजाना सुबह 6 से साढ़े 7 बजे तक इसका आयोजन हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
.

शिविर का आयोजन

Naturopathy Yoga Science Camp: पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में 11 से 19 नवंबर तक बंगिय समाज सभागार में योग विज्ञान प्राकृतिक चिकित्सा योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजाना सुबह 6 से साढ़े 7 बजे तक इसका आयोजन हो रहा है।

पतंजलि योग समिति के प्रदेश प्रभारी डॉ. मनोज पाणिग्राही ने बताया कि इसमें योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के अनन्य शिष्य पतंजलि योगपीठ से हरिद्वार से विशेष रूप से आमंत्रित स्वामी नरेंद्र देव महाराज द्वारा संचालित किया जा रहा है। साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत ने षट्कर्म पंचकर्म आदि क्रियाओं द्वारा प्राकृतिक तथा यौगिक उपचार शिविरार्थी को दिया जाएगा। इस शिविर में विशेष रुप से पेट के रोग, गैस, एसिडिटी, बवासीर, लीवर, किडनी रोगों के साथ-साथ मूत्र व्याधि जोड़ों का दर्द, सिर दर्द, सर्दी, खांसी, बीपी, शुगर, मोटापा, अनिद्रा तनाव आदि रोग से पीड़ित लोग इस शिविर में भाग ले रहे हैं।

यह रहे मौजूद
शुक्रवार को सुबह 6 बजे शिविर का शुभारम्भ सूबीर नंदी, निवास मद्दी, विद्यासरण तिवारी, मनोरंजन राय, अनिल लुकड़, बी जयराम, अरुणा, सीमा मौर्य, डॉ. मनोज पाणीग्राही, नवीन बोथरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और स्वस्थ जीवन के लिए योग प्राकृतिक चिकित्सा को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

19 को होगा समापन
19 नवंबर को योग शिविर का समापन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देव के हाथों शहीद पार्क में नगर के योग प्रेमियों की मौजूदगी में किया जाएगा।