
Naxal Attack : बीजापुर पुलिस ने वर्ष 2023-24 में नक्सल मोर्चे पर अपने साल भर का लेखा-जोखा पेश किया। पुलिस क़े मुताबिक जिले में वर्ष 2023 सुरक्षा बलों के लिए उपलब्धियों से भरा रहा है। नक्सल मोर्चे पर जवानों कों अच्छी खासी उपलब्धि हासिल हुई। पुलिस के जवान नक्सलियों पर भारी रहे। सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच हुई 22 मुठभेड़ों में मद्देड एरिया कमेटी के सचिव नागेश पदम सहित चार हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में पुलिस कामयाब रही।
Naxal Attack In CG : वर्ष में एक एके-47 सहित 05 हथियार, 74 कारतुस, 82 आईईडी, 58 डेटोनेटर एवं 400 मीटर इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया तथा धुर नक्सल इलाके में सुरक्षा बलों क़े आठ नए कैंप खोलने में भी कामयाबी मिली। बीजापुर पुलिस के मुताबिक इस दौरान मुखबिरी का आरोप लगा कर नक्सलियों ने 12 आम नागरिकों की हत्या की।
Naxal Attack In CG : इसके अलावा मुठभेड़ एवं आईईडी विस्फोट की घटना में 08 जवान शहीद हुए एवं 19 घायल हुए।बीते एक साल में सुरक्षा बलों द्वारा 150 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। (chhattisgarh naxal attack) साथ ही 78 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल हुए। (naxal terror) शासन की त्रिवेणी योजना के तहत क्षेत्र के समग्र विकास एवं नक्सल उन्मूलन अभियान के लिए वर्ष 2023 में धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों क़े 08 नवीन कैम्प की स्थापना की गई है।
Updated on:
06 Jan 2024 01:23 pm
Published on:
06 Jan 2024 01:19 pm

बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
