जगदलपुर

CG News: नक्सली बसव राजू ने डायरी में लिखा- साथी नक्सलियों से कहा जहां जगह मिले छिपे जाओ, वर्ना मार डालेंगे

CG News: बस्तर में नक्सलियों के लिए सबसे घातक साबित हो रहे हैं। बस्तर के अंदरूनी इलाकों के स्थानीय युवाओं की भर्ती डीआरजी में की गई है। साथ ही सरेंडर नक्सली भी इसमें शामिल हैं।

2 min read
May 24, 2025
बसव राजू के एनकाउंटर के बाद पुलिस को उसके पास से एक डायरी मिली (photo Patrika)

CG News: देश के सबसे बड़े नक्सली बसव राजू के एनकाउंटर के बाद पुलिस को उसके पास से एक डायरी मिली है। डायरी में उसने साथी नक्सलियों के लिए लिखा है कि -जहां भी जिस जगह भी हो छिप जाओ। वरना डीआरजी के जवान ढूंढकर मार देंगे। बसव राजू का यह संदेश उसके साथियों तक पहुंचता उससे पहले ही डीआरजी के जवानों ने उसे और उसके 26 बॉडीगार्ड को अबूझमाड़ में ढेर कर दिया। 21 मई को कोंडागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले के डीआरजी जवानों ने देश के सबसे बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया। मारे गए सभी नक्सलियों पर कुल 12 करोड़ 33 लाख का इनाम था।

डीआरजी के जवान सबसे घातक साबित हो रहे

डीआरजी यानी डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड बस्तर संभाग के सात जिलों में तैनात हैं। इस दस्ते का गठन नक्सलवाद के खात्मे के उद्देश्य से ही किया गया। इसके जवान नक्सल मोर्चे पर ही तैनात हैं और मौजूदा समय में बस्तर में नक्सलियों के लिए सबसे घातक साबित हो रहे हैं। बस्तर के अंदरूनी इलाकों के स्थानीय युवाओं की भर्ती डीआरजी में की गई है। साथ ही सरेंडर नक्सली भी इसमें शामिल हैं। डीआरजी के जवान जंगल वॉर में माहिर हैं। अन्य फोर्स की तुलना में इन्हें बस्तर ये जल-जंगल-जमीन की अच्छी खासी जानकारी है। यही वजह है कि डीआरजी के जवानों से नक्सली खौफजदा हैं।

बसव राजू का शव नहीं ले जा पाए परिजन, तीन दिन बाद आने कहा गया

अबूझमाड़ में देश के सबसे बड़े नक्सली बसव राजू के मारे जाने की जानकारी उसके परिजनों को मिल गई थी। परिजन आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित गृहग्राम से शव लेने के लिए निकल गए थे। वे जगदलपुर पहुंच गए थे, लेकिन बसव राजू के शव के पोस्टमार्टम सहित डीएनए रखने जैसी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। ऐसे में परिजनों को उसका शव नहीं मिल पाया। उन्हें 2-3 दिन बाद आने कहा गया। परिजन बिना शव लिए ही आंध्रप्रदेश लौट गए।

Published on:
24 May 2025 09:50 am
Also Read
View All

अगली खबर