29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : सुकमा में नक्सलियों की कायराना करतूत, सर्चिंग पार्टी पर किया आइइडी ब्लास्ट, जवान घायल

कल के नुकसान से बौखलाए माओवादियों ने सुबह ही जवानों को बनाया अपना शिकार, आइइडी ब्लास्ट में जवान घायल

2 min read
Google source verification
सर्चिंग पार्टी पर किया आइइडी ब्लास्ट

Breaking : सुकमा में नक्सलियों की कायराना करतूत, सर्चिंग पार्टी पर किया आइइडी ब्लास्ट, जवान घायल

सुकमा. सुकमा में कल हुए बड़े नक्सली नुकसान की बौखलाए माओवादियों ने एक बार फिर सर्चिंग पर निकले जवानों को अपना निशाना बनाने की कोशिश की है। सुकमा के चिंतलनार में नक्सलियों ने सर्चिंग में निकले जवानों पर आइइडी ब्लास्ट किया है जिसमें कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए लाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के चिंतलनार थानाक्षेत्र के रावागुड़ा क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले थे। जहां सर्चिंग के दौरान अचानक नक्सलियों के लगाए हुए आइइडी में ब्लास्ट हो गया। जिसमें कोबरा 201 बटालियन का एक जवान घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, जवान को उपचार के लिए लाया जा रहा है।

यह भी पढ़े
सोमवार को सुकमा के कोन्टा भेज्जी के बीच में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 15 माओवादियों को ढ़ेर कर दिया इस सफलता पर बस्तर आइजी विवेकानंद ने बताया कि घटनास्थल पर 60 से 70 की संख्या में माओवादी थे। मिली सूचना के आधार पर जवानों ने सही समय पर उन पर दोनो ओर से हमला किया । इसी वजह से इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी। वहीं उन्होंने बताया कि मिलिशिया प्लाटून के लोग थे जो संगठन मजबूती के लिए बैठक रखी थी।

मारे गए माओवादियों की यह है पहचान
पुलिस माओवादी मुठभेड़ में जो माओवादी मारेगए सुकमा पुसिल ने उनमें से अकिधकतर लोगों की पहचान पुलिस ने कर ली है। सुकमा पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में कमांडर वेंजाम हुंगा, मुचाकी हिड़मा, मड़कम गंगा, हुंगा, मुचाकी, मुचाकी मुक्का, देबो, मड़क तेनको, मुचाकी हिड़मा, मड़कम सोसा, मड़कम हुंगा, मुचाकी नंदा, सीता की मौत हो गई थी। वहीं कुछ लोगों क पहचान अब तक नहीं हो पाई है। वहीं बुधरी की मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लग गई थी, जिसके चलते उसे घायल अवस्था में कैंप फिर अस्पताल तक पहुचंाया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से एक एरिया कमेटभ् के सदस्य को भी गिरफ्तार किया ैहै। पुलिस के मुताबिक मारे गए माओवादियों की पहचान करने में देवा ने भी मदद की। साथ ही घायल महिला माओवादी भी पिछले एक साल से माओवादी संगठन के लिए काम कर रही थी।

Story Loader