
Naxals Terror In Bijapur : बीजापुर के कुटरु इलाके के तेलीपेटा गांव में एक ग्रामीण का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान तेलीपेटा निवासी हेमला पूसू के नाम से हुई है। (Naxals Terror In Bijapur) बताया जाता है कि नक्सली दो दिन पहले इस ग्रामीण के घर पहुंचे थे। उन्होंने उसे घर से बाहर निकाला व पूछताछ के बहाने अपने साथ जंगल की ओर ले गए। (Naxals Terror In Bijapur) दो दिन तक इसका कुछ अतापता नहीं चलने पर मृतक के भाई सोमारु हेमला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद ग्रामीण भी उसकी खोज खबर लगाने जुट गए थे। मंगलवार की सुबह उसका शव सड़क पर पड़ा मिला।
Bijapur Naxal Attack : पुलिस ने बताया की नक्सलियों ने इसकी हत्या कर दी है। बीते दो सप्ताह के भीतर नक्सलियों ने भाजपा नेता समेत अब तक तीन लोगों की हत्या कर दी है। (Bijapur Naxal Attack) बताया जा रहा है कि नक्सली हेमला के भाई सोमारु से नाराज थे। (Bijapur Naxal Attack) सोमारु पुलिस में शामिल हो गया था। नक्सलियों को अंदेशा था कि हेमला भी पुलिस की मुखबिरी कर रहा है। इसी के चलते उन्होंने उसे पहले कई बार चेतावनी दी।
आखिरकार वे उसे अपने साथ ले गए व उसकी हत्या कर दी। इन दिनों लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट है ऐसे में नक्सली अपने प्रभाव वाले इलाके में सक्रियता दिखा रहे हैं। (Bijapur Naxal Attack) इससे चुनाव प्रचार व चुनाव कार्य में लगने वालों में वे दहशत फैलाने कोशिश में जुटे हुए हैं।
Published on:
11 Mar 2024 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

