
NET की तैयारी करें या कॉलेज की परीक्षा दें... परेशान छात्रों ने कुलपति से लगाई गुहार, मिला ये जवाब
CG Jagdalpur News : शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा जून में लिए जाने के लिए समय-सारणी घोषित कर दी है। बुधवार को कुछ परीक्षा तिथि में संशोधन के लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं कुलसचिव अभिषेक कुमार बाजपेई से मिले। (CG Jagdalpur News) छात्र-छात्राओं ने आगामी माह 7 जून को आयोजित होने वाली नेट परीक्षा, और छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 10 जून को आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तिथि में संशोधन करने की मांग की।
इस पर कुलपति एवं कुलसचिव ने छात्रों को बताया कि छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जारी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं का निर्धारित समय सीमा में आयोजन अनिवार्य होता है, लेकिन छात्र-छात्राओं की परीक्षा तिथि में संशोधन की मांग पर छात्रहित में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा, (CG Jagdalpur News) ताकि सेमेस्टर परीक्षा संपन्न कराने में विलंब ना हो और छात्र छात्राओं को नेट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने का भी अवसर प्राप्त हो सके। इस दौरान विवि के सहायक कुलसचिव और जनसंपर्क अधिकारी सीएल टंडन भी उपस्थित रहे।
Published on:
18 May 2023 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
