
New Education Policy 2024 News: प्रदेश के उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति को लागू कर दी गई है । जिसमे छात्रों को उनके मनपसंद विषय को चुनने की आजादी होगी। इसके अंतर्गत छात्र अपने कोर विषय में स्नातक की पढ़ाई करने के साथ साथ अन्य संकायों के विषय भी पढ़ सकते हैं। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों की सुविधा के लिए जेनेरिक इलेक्टिव तथा वैल्यू एडेड कोर्स की सूची महाविद्यालयों को भेज दी है। महाविद्यालय अपने यहां संचालित विषयों के आधार पर सूची में शामिल जेनेरिक इलेक्टिव तथा वैल्यू एडेड कोर्स को छात्रों के चयन हेतु उपलब्ध करा सकते हैं। जेनेरिक इलेक्टिव कोर्स 4 क्रेडिट तथा वैल्यू एडेड कोर्स 2 क्रेडिट का होगा। नई शिक्षा नीति के अनुसार छात्र अपने मूल संकायके अतिरिक्त अन्य संकायों के विषय जेनेरिक इलेक्टिव के रूप में चयन कर सकते हैं।
छात्र वैल्यू एडेड कोर्स के रूप में विभिन्न उपयोगी पाठ्यक्रमों का चयन कर सकते हैं। वैल्यू एडेड कोर्स वे हैं जो अकादमिक पाठ्यक्रम के पारंपरिक ज्ञान के अतिरिक्त छात्रों के ज्ञानकौशल को बढ़ाने डिज़ाइन किए गए हैं। इसका उद्देश्य छात्रों की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। इसमें मुख रूप से प्राचीन भारतीय चित्रकला का इतिहास, सोशल मीडिया मार्केटिंग, पब्लिक हेल्थ, डिजिटल मार्केटिंग, जनजातीय चिकित्सा, हर्बल पौधों, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, दैनिक जीवन में रसायन, स्टॉक मार्केट, डिजास्टर मैनेजेंट, खुश रहने की कला, स्ट्रेस मैनेजेंट, फूड प्रिजर्वेशन, लाइब्रेरी साइंस, बेसिक गणित, संभाषण कौशल, भारतीय ज्ञान तथा परंपरा, खेलकूद तथा स्वस्थ जीवन तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता इत्यादि विषयों का चयन कर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।
Published on:
16 Jul 2024 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
