
फूड पार्क निर्माण के लिए जिला उद्योग विभाग को फॉरेस्ट विभाग से नहीं मिल रहा एनओसी
जगदलपुर.
बस्तर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और किसानों को आय का नया साधन उपलब्ध कराने के लिए लोहांडीगुड़ा ब्लॉक में फूड पार्क निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी नहीं मिल पा रहा है। फूड पार्क का मामला जिला उद्योग विभाग और वन विभाग के बीच फंसा हुआ है।
फूड पार्क बनाने के लिए जिला उद्योग विभाग द्वारा लोहांडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम धुरागांव में १९ हेक्टेयर जमीन चिन्हांकित किया है। यह जमीन वन विभाग के रिकॉर्ड में छोटे-बड़े जंगल के नाम से दर्ज है, जबकि जिला उद्योग विभाग के रिकार्ड में इस जमीन में कोई जंगल दर्ज नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के कुछ उच्च अधिकारियों का कहना है कि इस जमीन में कोई जंगल दर्ज नहीं है। अब वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद ही यहां पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
कांग्रेस ने सालभर पहले की थी घोषणा
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने सालभर पहले लोकसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को स्वरोजगार देने के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र में जिल के सभी ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाने की बात कहीं थी। अब इसी घोषणा पत्र के तहत लोहांडीगुड़ा ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाने के लिए जिला उद्योग विभाग ने काम शुरू किया था, जो अब विवादों में फंसा हुआ है।
बस्तर के 50 हजार से अधिक बेरोजगारों को मिलेगा लाभ
बस्तर जिले में इस समय करीब ५० हजार से अधिक बेरोजगार है। इन बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए फूड पार्क बनाने के लिए पहल किया गया है। इस फूड पार्क को दंतेवाड़ा जिले के टेकेनार की तर्ज पर बनाया जाएगा। टेकेनार में एक ही जगह पर कई छोटे बड़े अलग-अलग लघु उद्योग संचालित किए जा रहे हैं। इस पार्क में लोगों को उनकी उपयोगिता के अनुसार जमीन दी जाएगी। वहीं फूड पार्क के लिए जमीन का अधिग्रहण ४० लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की दर पर तय किया जाएगा।
इस तरह के उद्योगों के लिए दी जाएगी जमीन
इस फूड पार्क में इमली चपाती, इमली बीज का स्टाक, काजू प्रोसेसिंग, रेडी टू ईट फूड का निर्माण, राइस मिल, कोल्ड स्टेार, वेयर हाउस, टमाटर और मिर्च की प्रोसेसिंग यूनिट के साथ ही कई तरह के उद्योगों के लिए जमीन दी जाएगी। इस नई योजना का फायदा बस्तर के युवाओं को मिलेगा। इसके अलावा इस पार्क में बाहर की कंपनियां आकर अपना उद्योग स्थापित कर सकें इसकी सुविधा भी उन्हें दी जाएगी।
Published on:
19 Feb 2020 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
