
एलायंस एयर
जगदलपुर। एलायंस एयर की फ्लाइट २१ सितंबर के बाद भी शहर से संचालित होती रहेगी। 21 तारीख को उड़ान योजना की मियाद खत्म हो रही थी। इसके बाद एलायंस की फ्लाइट के संचालन पर खतरा मंडरा रहा था या कहें फ्लाइट के बंद होने की स्थिति बन गई थी। पत्रिका ने 21 अगस्त को इससे जुड़ी खबर प्रकाशित करते हुए बताया था कि बस्तरवासियों को मिली इस महत्वपूर्ण सौगात पर खतरा मंडरा रहा है। इस खबर के बाद ही योजना के एक्सटेंशन को लेकर स्थानीय स्तर से ठोस प्रयास शुरू हुए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन तक ने केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से यह सेवा बस्तर से जारी रखने की मांग की। इसके बाद सोमवार को दिल्ली में शुरू हुई सभी एयरलाइन कंपनियों और उड्डयन मंत्रालय की अहम बैठक के पहले दिन एलायंस की फ्लाइट को जगदलपुर में छह महीने का एक्सटेंशन देने पर निर्णय लिया गया। इस तरह मार्च 2024 तक अब फ्लाइट के संचालन पर कोई संकट नहीं है। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन को अब तक इस निर्णय के कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि १५ सितंबर को जब यह बैठक खत्म होगी तो उसके बाद ऑर्डर की कॉपी भी यहां भेज दी जाएगी।
यात्रियों के अच्छे रिस्पांस को देखते हुए दिया गया एक्सटेंशन
एलायंस प्रबंधन ने एक रिपोर्ट उड्डयन मंत्रालय के सामने रखते हुए बताया कि पिछले तीन सालों में लगातार फ्लाइट से यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ी ही है। देशभर में जहां भी इस योजना का संचालन हो रहा है उनमें जगदलपुर एयरपोर्ट का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। इन्हीं बातों पर गौर करते हुए उड्डयन मंत्रालय ने एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया। अब कहा जा रहा है कि आने वाले छह महीने में लंबा एक्सटेंशन भी एलायंस को मिल सकता है। ऐसा होता है तो मार्च २०२४ के बाद भी फ्लाइट का नियमित रूप से संचालन होता रहेगा।
बस्तर में कठिन हालात के बीच भी सफल रही है योजना
बस्तर में संसाधनों की कमी के बीच इस योजना का संचालन पिछले तीन सालों से हो रहा है। यहां के कठिन हालातों से उड्डयन मंत्रालय को अवगत करवाया गया। यह बातें भी बस्तर के पक्ष में रहीं। योजना कठिन स्थिति के बीच भी यहां सफल रही है। इसे देखते हुए एक्सटेंशन देने का निर्णय लिया गया। बस्तर से अलग-अलग माध्यमों के जरिए पहुंची मांगों को भी इस बार सुना गया। अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले छह महीने में योजना को लंबा एक्सटेंशन यहां से दे दिया जाए।
इधर, खराब मौसम की वजह से दूसरे दिन भी प्रभावित हुई फ्लाइट
बस्तर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश का असर एलायंस की फ्लाइट पर पड़ा है। सोमवार को जहां रायपुर से आने वाली फ्लाइट यहां लैंड किए गए बगैर वापस रायपुर लौट गई थी तो वहीं मंगलवार को फ्लाइट हैदराबाद से जगदलपुर आई तो लेकिन रायपुर गई नहीं। सोमवार जैसी स्थिति ना बने इसलिए फ्लाइट को जगदलपुर से ही वापस हैदराबाद भेज दिया गया। एयरपोर्ट में विजिबिलिटी की दिक्कत लगातार बनी हुई है। मौसम थोड़ा भी खराब होता है तो फ्लाइट की लैंडिंग पर संकट की स्थिति बन जाती है।
Published on:
12 Sept 2023 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
