
छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के कार्यालय सहायक ने किया 21 लाख रुपए का गबन
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक शाखा दरभा के ग्रामीण खाताधारकों के 21 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। बैंक के ही सहायक कर्मचारी वी. आकाश ने धोखाधड़ी व कूटरचना कर बैंक के 40 खाताधारकों के खाते से यह रकम फर्जी तरह से निकाल ली है। बैंक के मैनेजर ने इसकी शिकायत दरभा थाना में करते हुए संबंधित दस्तावेज पुलिस को सौंपे है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
दरभा स्थित छतीसगढ़ ग्रामीण बैंक में कार्यालय सहायक वी. आकाश ने 29 अगस्त से 13 अक्टूबर 2021 के बीच तीन किस्तों में यह खातों धारकों के रुपए फर्जी दस्तखत खातेदारों के खाते से नगद आहरण किए और आहरण पर्ची बैंक रिकार्ड में जमा की। खाताधारकों भनक न लगे इसलिए लेनदेन के बाद पासबुक प्रिंट नहीं करता था। जब बैंक के मैनेजर ने सभी आहरण पर्चियों की जांच की तो लिखावट एक ही व्यक्ति की मिली।
बैंक रिकॉर्ड में उपलब्ध लिखावट से जांच में पाया गया कि सभी लिखावट वी. आकाश के हैं। इसके साथ ही निरक्षर जमाकर्ताओं के अंगूठा निशान भी एक ही जैसे है। दरभा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि उक्त मामले में दोषी पाए जाने के बाद आरोपी की विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जो पहले से नगरनार में भी खाताधारकों की राशि गबन करने के मालले में पहले से ही जेल में कैद है।
Published on:
19 Nov 2021 11:38 pm

बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
