
ऑनलाइन पढ़ाई में मोबाइल, कम्प्यूटर में नजरें गड़ाए पढ़ते हैं विद्यार्थी, आंखों से टपक रहा पानी, जानिए क्या कहते हैं नेत्र चिकित्सक
जगदलपुर। वैश्विक महामारी कोरोनो ने हर राह में पाबंदिया लगा दी है। इस काल में बच्चो की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। आगामी स्थितियों को देखते हुए बच्चों की पढ़ाई आनलाइन होने की तैयारी जारी है। फिलहाल सरकारी व निजी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है। इसके चलते बच्चे अब मोबाइल, कम्प्यूटर और टीवी सेट के सामने नजरे गड़ाए बैठे रहते हैं। बच्चों की आंखों की सेहत को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।
सामान्य दिनो में आधा घंटा टीवी, मोबाइल देखने वाले बच्चे तीन से चार घंटे इनका उपयोग कर रहे हैं। इससे आंखों में परेशानी होने का डर अभिभावको को सता रहा है। इधर पढ़ाई में बच्चा कहीं पिछड़ न जाए। इस डर से माता- पिता भी उन्हें नहीं रोक रहे। यदि ऐसे में सावधानी नहीं बरती गई तो बड़ी संख्या में बच्चों को आंखों से संंबंधित परेशानियों हो सकती है।
मजबूरी में थमा रहे मोबाइलए दिखा रहे टीवी
अभिभावक शिल्पी बघेल, जयंती मरकाम और शोभा भाण्डे ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए आनलाइन क्लास दी जा रही है। बच्चे लंबे समय तक इसमें लगे रहते हैं इसके बाद आंख में जलन व पानी आने की शिकायत भी बताते हैं।
डा.अक्षय डी पाराशर, नेत्र चिकित्सक, महारानी अस्पताल
Published on:
03 Jun 2020 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
