28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सली आतंक इलाके में पतंजलि खोलेगी गुरुकुलम, छत्तीसगढ़ में लाएगी योग क्रांति

Gurukulam in Naxals terror area: नगर के शहीद पार्क में पतंजलि योग समिति द्वारा विराट ध्यान योग का सत्र नगर में संचालित सभी योग कक्षाओं के तथा नगर वासियों योग प्रेमियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। ज

2 min read
Google source verification
patanjali_gurukulam.jpg

Patanjali Gurukulam In Bastar: नगर के शहीद पार्क में पतंजलि योग समिति द्वारा विराट ध्यान योग का सत्र नगर में संचालित सभी योग कक्षाओं के तथा नगर वासियों योग प्रेमियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जहां पर समिति नगर इकाई के अध्यक्ष उमेश सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के योग क्रांति के पश्चात शिक्षा में नए अभिनव क्रांति की शुरुआत हरिद्वार में आचार्यकुलम और गुरुकुलम खोलकर की है, जहां हजारों विद्यार्थी आज भारतीय शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस तर्ज पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्राप्त निर्देशानुसार विभिन्न कक्षाओं के पाठ्य पुस्तक अब पूरे देश भर के स्कूलों में अपनाया जा रहा है। वहीं पतंजलि योग समिति जगदलपुर बस्तर जिले में एक गुरुकुल की स्थापना के लिए संकल्पित हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी का नक्सलियों को इशारा, चाहे जो कर लो, मैं रहूंगा आदिवासी भाई-बहनों के बीच

उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की इस अवसर पर नगर के सभी सुधीजन, योग के साथ-साथ शिक्षा के क्रांति में आगे आए। बच्चों को भारतीय संस्कृति तथा आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा हमारे बच्चों को मिले और हमारे बच्चे अपने जीवन में सफल हो सके। देश और अपने बड़ों का आदर कर सकें। रोग और शोक से दूर रहें। इसलिए हम सबको भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित पाठ्यक्रम अनुसार एक गुरुकुल के निर्माण पर बल दिया। इस अवसर पर डॉ मनोज पाणिग्रही प्रांत प्रभारी पतंजली योग समिति छत्तीसगढ़ में सभी योग साधकों को योग तथा ध्यान की जानकारी देते हुए अभ्यास कराया। एक्यूप्रेशर, सूर्य नमस्कार , यौगिक जॉगिंग,यौगिक नृत्य आदि के साथ सभी योग साधक जमकर योगाभ्यास किया।

यह भी पढ़ें: Kanker Blast: नक्सलियों का पंजाब फार्मूला, मोदी की सभा फ्लॉप कराने किया IED ब्लास्ट

इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए जीवन में योग की उपयोगिता और आज की आवश्यकता योग के बारे में कहा। वही पूर्व अध्यक्ष वन विकास निगम श्रीनिवास मद्दी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा लोकतंत्र के महापर्व सभी को घर से निकलकर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर पतंजलि योग परिवार के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकालिनी सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर ध्यान योग सत्र का शुभारंभ किया और अंत में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर सभा का समापन किया।