
Cyber Fraud: इन दिनों युवा अपने स्मार्टफोन में तरह तरह की एप्लिकेशन डाउनलोड कर अपने आप को स्मार्ट बना रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच कई ऐप ऐसे हैं जिनसे सावधान रहना आवश्यक है। साइबर अपराधी जिस तरह ठगी के कई तरीके अपना रहे हैं उनसे मोबाइल हैक होने की संभावना रहती है। गूगल और प्ले स्टोर पर साइबर जालसाज एक्टिव है तथा फिशिंग एंड्राइड एप्लिकेशन अपलोड कर इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साफ्टवेयर आपके मोबाइल डिवाइस को हैक करने के लिये बने हुए होते हैं।
मौसम की जानकारी बन सकता है मुसीबत
प्ले स्टोर में मौसम की जानकारी लेने के लिये यदि आप एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड कर रहे हैं और यह एप्लिकेशन आपके फोन बुक और गैलरी में प्रवेश करने की परमिशन मांग रहा है तो यह आपके लिये खतरनाक साबित हो सकता है।
फोन हैक कर निजी जानकारी की चोरी
एंड्राइड एप्लिकेशन एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पे काम करती है। इसका काम यूजर को कम से कम समय मे अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराना होता है। इस एप के माध्यम से कई साइबर ठग लोगों के मोबाइल फोन हैक कर उनकी निजी जानकारी चोरी कर दुरुपयोग कर रहे हैं। कई बार यूजर के साथ ब्लैक मेलिंग के मामले भी सामने आ रहे हैं।
Published on:
07 Feb 2023 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
