23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! मौसम की जानकारी देने वाला ऐप बन सकता है मुसीबत, हैकिंग के जरिए साइबर ठग लोगों को बना रहे ठगी का शिकार

Cyber Fraud: गूगल और प्ले स्टोर पर साइबर जालसाज एक्टिव है तथा फिशिंग एंड्राइड एप्लिकेशन अपलोड कर इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। प्ले स्टोर में मौसम की जानकारी लेने के लिये यदि आप एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड कर रहे हैं और यह एप्लिकेशन आपके फोन बुक और गैलरी में प्रवेश करने की परमिशन मांग रहा है तो यह आपके लिये खतरनाक साबित हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Cyber Crime

Cyber Fraud: इन दिनों युवा अपने स्मार्टफोन में तरह तरह की एप्लिकेशन डाउनलोड कर अपने आप को स्मार्ट बना रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच कई ऐप ऐसे हैं जिनसे सावधान रहना आवश्यक है। साइबर अपराधी जिस तरह ठगी के कई तरीके अपना रहे हैं उनसे मोबाइल हैक होने की संभावना रहती है। गूगल और प्ले स्टोर पर साइबर जालसाज एक्टिव है तथा फिशिंग एंड्राइड एप्लिकेशन अपलोड कर इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साफ्टवेयर आपके मोबाइल डिवाइस को हैक करने के लिये बने हुए होते हैं।

मौसम की जानकारी बन सकता है मुसीबत
प्ले स्टोर में मौसम की जानकारी लेने के लिये यदि आप एंड्राइड एप्लिकेशन डाउनलोड कर रहे हैं और यह एप्लिकेशन आपके फोन बुक और गैलरी में प्रवेश करने की परमिशन मांग रहा है तो यह आपके लिये खतरनाक साबित हो सकता है।


यह भी पढ़ें: रेंज अफसर को चार साल से नहीं मिला वेतन, तंगहाल होकर फटे कपड़ों में अपने अधिकार के लिए दर- दर भटकने को हुए मजबूर

फोन हैक कर निजी जानकारी की चोरी
एंड्राइड एप्लिकेशन एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पे काम करती है। इसका काम यूजर को कम से कम समय मे अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराना होता है। इस एप के माध्यम से कई साइबर ठग लोगों के मोबाइल फोन हैक कर उनकी निजी जानकारी चोरी कर दुरुपयोग कर रहे हैं। कई बार यूजर के साथ ब्लैक मेलिंग के मामले भी सामने आ रहे हैं।