
सेक्टर स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट पर पीजी कॉलेज जगदलपुर ने किया कब्जा
जगदलपुर। Chhattisgarh News: सेक्टर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम और फाइनल मैच रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पीजी कॉलेज जगदलपुर की टीम ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट अपने नाम किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथियों ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
मैच में कांकेर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, पर यह फैसला उनका गलत साबित हुआ। इस मैदान में जहां पर 100 रन बना पाना किसी भी टीम के लिए चुनौती थी, वहीं जगदलपुर की टीम ने 156 रन केवल 4 विकेट खोकर बना लिए। जगदलपुर की सलामी साझेदारी 65 रनों की हुई, जिसमें उत्कर्ष ठाकुर ने 23 और कैप्टन आदर्श ने 28 रनों का योगदान दिया। कांकेर की ओर से भूपेंद्र ने 2 विकेट लिए।
रनों का पीछा करने उतरी कांकेर की टीम ने शानदार शुरुवात देते हुए 115 रनों की सलामी साझेदारी रही, लेकिन उसके बावजूद जगदलपुर की टीम ने वापसी करते हुए 26 रनों से जीत दर्ज किया। जिसमे डुमेंद्र शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए। कांकेर की ओर से तवकीर ने 50 और मयंक ने 51 रनों की पारी खेली। इस मैच के मैन ऑफ द मैच पलाश मंडल थे। इस प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर भूपेंद्र दरेंद्र और इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पलाश मंडल को मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन पलाश मंडल को सौंपा गया। आज के मैच के अंपायर सुनील एवम बलदेव और स्कोरर सुनील यादव थे।
पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति मनोज कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के पूर्व छात्र और रणजी खिलाड़ी सौरभ मजूमदार, महाविद्यालय की पूर्व छात्रा व इंडियन वूमेन फुटबाल एसोसिएशन से संबद्ध मुंबई नाइट फुटबाल क्लब की खिलाड़ी प्रियंका कश्यप रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ के इंदिरा ने की। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ एनके सिंह, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मोहन सोलंकी, लाइब्रेरियन डॉ शोएब अंसारी उपस्थित रहे।
Published on:
06 Nov 2023 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
