
PM Awas Yojana : पीएम आवास हितग्राही हेमकुमारी और सुरेखा साहू के घर का सपना अब जल्द पूरा होगा। लंबे समय से अटकी पीएम आवास की राशि के चलते यह परिवार अधूरे घर में रहने को मजबूर था। लेकिन अब उनके घर बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। क्योंकि निगम आयुक्त से शिकायत के बाद उन्होंने 24 घंटे के अंदर ही राशि उनके खातो में पहुंचा दी है।
दरअसल साथ निगम आयुक्त हरेश मंडावी आवास निरीक्षण के दौरान वीर सावरकर वार्ड पहुंचे थे। यहां महिला हितग्राही हेमकुमारी और सुरेखा साहू ने बताया मकान की अंतिम किश्त की राशि नहीं मिली है। जिसकी वजह से मकान कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। इस पर हितग्राहियों की समस्या का तत्काल समाधान करते हुए 24 घंटे में ही आयुक्त के निर्देश के बाद हितग्रहीयों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी गई।
निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त
पीएम आवास योजना अंतर्गत गुरुवार को आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर के वीर सावरकर एवं भगत सिंह वार्ड का निरीक्षण किया। आयुक्त ने वार्ड में स्वीकृत डीपीआर में बहुत दिनों से रुके हुए कार्य तथा बंद आवासो को जल्द प्रारंभ करने के लिए और विभिन्न फाउंडेशन, लिंटल एवं रूफ स्तर के कार्यों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
17 Feb 2024 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
