18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये लोग बस्तर का भला नहीं चाहते.. PM मोदी ने CM और डिप्टी सीएम को लेकर कही ये बड़ी बात, नहीं आने के बताए दो कारण

PM Modi vigit to chhattisgarh : विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो...

2 min read
Google source verification
pm_modi_in_bastar_1.jpg

जगदलपुर। PM Modi vigit to chhattisgarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर (PM Modi in Bastar) दौरे पर है। जगदलपुर पहुंचने पर PM मोदी मां दतेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद सीधे सभा (PM Modi in CG ) स्थल पहुंचे। ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राष्ट्र को 25 हजार करोड़ के स्टील प्लांट की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने ताड़ोकी-रायपुर रेल सेवा का शुभारंभ किया। साथ ही विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यहां का बनने वाला स्टील काम आने वाला है, नई ऊर्जा देने वाला है। बस्तर में जो स्टील बनेगा, उससे हमारी सेना भी मजबूत होगी।

सीएम और डिप्टी सीएम के बस्तर नहीं आने के बताए दो कारण

PM मोदी ने कहा, "आज यहां बहुत बड़े और देश के आधुनिकतम स्टील कारखाने का लोकार्पण हुआ है... इतना बड़ा कार्यक्रम था लेकिन छत्तीसगढ़ के एक भी मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नहीं आए... इनके न आने के पीछे दो कारण है- 1) उन्हें अपनी सरकार जाने की इतनी चिंता है कि उनके पास यहां आने का समय नहीं है, सरकार बचाने में लगे हैं और 2) उन्हें पता है कि कोई आकंठ भ्रष्टाचारी मोदी से आंख नहीं मिला सकता है।"

पीएम ने कहा- खर्चे को बढ़ाकर 10 लाख करोड़ किया

PM Modi vigit to chhattisgarh : बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "विकसित भारत का सपना तब सिद्ध होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो... विकसित भारत के लिए फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की ज़रूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही वजह है कि हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्चे को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ कर दिया है।"


आदिवासी साथियों को मिलेगी सुविधा

PM Modi vigit to chhattisgarh : रेल सेवा को लेकर पीएम मोदी ने कहा, "आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, आजादी के इतने वर्षों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिल रही है। इससे आदिवासी साथियों को सुविधा मिलेगी... रेलवे की ये सभी परियोजनाएं इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।"

कांग्रेस सरकार के कारनामे से जनता त्रस्त

PM Modi vigit to chhattisgarh : पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार को लेकर कहा कि जगदलपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल में छत्तीसगढ़ की जो हालत की है उसे पूरा देश देख रहा है। इनके विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किए हैं उससे हर कोई त्रस्त है। छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य की श्रेणी में पहुंच गया है, कभी-कभी तो लगता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आपराधिक मामलों में स्पर्धा चल रही है।"